छत्तीसगढ़ गरीबी रेखा कल्याण परिषद द्वारा आयोजित विधानसभा स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन , फाइनल मैच रतनपुर समिति टीम व झरगवां के मध्य खेला गया जिसमें दोनों टीम को संयुक्त विजेता घोषित किये गया
महेश यादव मैनपाट । छत्तीसगढ़ गरीबी रेखा कल्याण परिषद द्वारा ग्राम पंचायत- बालमपुर के रतनपुर में आयोजित विधानसभा स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन समारोह/फाइनल मैच रतनपुर समिति टीम व झरगवां के मध्य हुआ , कुल 32 टीम भाग लिया था, प्रथम पुरूस्कार 10000 रुपये नगद एवं द्वितीय पुरुस्कार 5000 रुपये नगद दोनों ही टीम काफी अच्छा खेल का प्रदर्शन किया और दोनों बराबर में रहे दोनों टीम को संयुक्त विजेता घोषित किये गए तथा दोनों टीम को 7500 -7500 रुपये नगद अतिथियों द्वारा प्रदान किया गया जोकि भाजपा सरगुजा जिला महामंत्री देवनाथ सिंह के मुख्य आतिथ्य में व भाजपा किसान मोर्चा छत्तीसगढ़ के प्रदेश सह कोषाध्यक्ष श अनिल अग्रवाल,प्रदेश अध्यक्ष छत्तीसगढ़ गरीबी रेखा कल्याण परिषद एवं प्रदेश मंत्री-भाजपा अनुसूचित जन जाती मोर्चा अनुज एक्का,जिला पंचायत सरगुजा के पूर्व उपाध्यक्ष प्रभात खलखो ,भाजयुमो प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अमित गुप्ता , भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष आरडी चौहान सेतराम बड़ा , जनपद सदस्य सुशीला भगत युवा मोर्चा मण्डल अध्यक्ष नरेन्द्र पैकरा ,सरपंच श्री विद्याधर सिंह ,पूर्व सरपंच श्रीमती चंदेश्वरी देवी पैकरा के विशिष्ट आतिथ्य में सम्पन्न हुआ।
छ. ग.गरीबी रेखा कल्याण परिषद के प्रदेश अध्यक्ष अनुज एक्का के द्वारा स्वागत उद्बोधन के बाद जल्द ही बतौली विकास खंड में जिला स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता/मैच का आयोजन किये जाने का घोषणा किया गया ।
सभी अतिथियों ने गरीबी रेखा कल्याण परिषद के द्वारा क्षेत्र में किये जा रहे कार्यो की सराहना करते हुए युवाओं को सदैव खेल के प्रति जागरूक करते हुए सदैव खेल के माध्यम से कार्यक्रमो का आयोजन कर युवाओं को खेल से जोड़ने का काम यदि प्रदेश में कोई कर रहा है तो वह छत्तीसगढ़ गरीबी रेखा कल्याण परिषद ही कर रहा है , पूर्व सरपंच श्रीमती -चंदेश्वरी देवी पैकरा , पूर्व सरपंच टापुनाथ , युवा मोर्चा मंडल महामंत्री चंदर लाल मिंज , रामकुमार , टोर्रो राम, उमेश लकड़ा, संदीप लकड़ा, वीर सिंह, मनोज लकड़ा सहित समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे।