प्रतीक्षा बस स्टैंड लखनपुर में अतिक्रमणकारियों का कब्जा, बसों के संचालन में हो रही दिक्कत, बेतरतीब खड़े वाहन दुर्घटनाओं को दे रहे न्योता, प्रशासन से व्यवस्था दुरुस्त करने मांग
लखनपुर नवनिर्मित प्रतीक्षा बस स्टैंड में अतिक्रमणकारियों के द्वारा बेतरतीब वाहनों को खड़ा कर कब्जा कर लिया गया है। जिससे बसों के संचालन में काफी दिक्कतें आ रही हैं साथ ही बेतरतीब खड़े वाहनो से दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है । स्थानीय बस स्टाफ सुजीत चौधरी के द्वारा बताया गया कि शासन के योजना अंतर्गत बहु प्रतिक्षित बस स्टैंड का निर्माण कराकर बसों का संचालन किया जा रहा था तो वह कुछ स्थानीय जनप्रतिनिधियों व वाहन मालिकों के द्वारा ट्रकों व मालवाहक वाहनों को प्रतीक्षा बस स्टैंड में बेतरतीब तरीके से खड़ा किया गया है जिसके वजह से आए दिन बसों के संचालन करने में काफी दिक्कतें हो रही हैं। तथा बसों में सफर करने वाले यात्रियों सहित दो पहिया चार पहिया वाहनों में आने जाने वाले लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। स्थानीय बस स्टॉफो के द्वारा लखनपुर प्रतिक्षा बस स्टैंड के अंदर ट्रक कार पिकअप ऑटो फोर व्हीलर तथा वाटर एटीएम के साथ ठेला गाड़ी खड़ा करने से मना करने पर उनसे लड़ाई झगड़ा व गाली गलौज किया जाता है यह नहीं मारपीट की भी नौबत आ जाती है। साथ ही प्रतीक्षा बस स्टैंड के वाटर एटीएम मशीन के समीप ठेले टेंपो व फल फुल्की दुकानों का संचालन बेतरतीब तरीके से किया जाता है जिससे यात्रियों सहित बसों को बस स्टैंड से एनएच सड़क जाने तक इस चौक पर कई बार दुर्घटना भी घटित हो चुकी है जिसके सूचना कई बार मौखिक रूप से नगर पंचायत लखनपुर व थाना को दी गई है लेकिन अब तक इन अतिक्रमणकारियों के ऊपर किसी तरह का कोई कार्यवाही नहीं किया गया है। स्थानीय बस स्टाफ गढ़ के द्वारा पुलिस थाना तहसील कार्यालय नगर पंचायत कार्यालय में आवेदन देकर प्रतीक्षा बस स्टैंड में व्यवस्था दुरुस्त कराए जाने की मांग की गई है