बैल मारकर मास सेवन करने वाले चार आरोपियों को कुन्नी पुलिस ने किया गिरफ्तार, चार आरोपी फरार
लखनपुर थाना क्षेत्र के कुन्नी पुलिस चौकी अंतर्गत ग्राम तिरकेला में 7 सितंबर की रात 11:00 बजे बैल मार कर मांस खाने के मामले में 9 सितंबर दिन गुरुवार को कुन्नी पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा है तो वहीं चार आरोपी फरार है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम तिरकेला के मुंडा झोरखी गड्ढा में 7 सितंबर की रात लगभग 11:00 बजे तिलक अगरिया अपने साथी कामेश्वर उरांव, ठुइया उरांव, कररु उरांव, कश्मीर उराव ,राम उरांव कमल साय उरांव राम अगरिया सभी मिलकर एक नग बैल को मारकर मांस का सेवन कर लिया गांव के ही नर्मदा यादव आत्मज रामशरण यादव उम्र 48 वर्ष के द्वारा अक्टूबर दिन बुधवार को कुन्नी पुलिस चौकी में रिपोर्ट दर्ज कराया गया कुन्नी पुलिस धारा 429 34 ,भ द स छत्तीसगढ़ पशु कृषक परी की धारा 10 पशु क्रूरता अधिनियम 11 घ के तहत अपराध पंजीबद्ध करते हुए घटनास्थल पहुंच बैल के अवशेष तथा आरोपियों के घर से बैल मास बरामद करते हुए 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा है। तो वही चार आरोपी फरार बताए जा रहे हैं पुलिस इनके खोजबीन में जुटी हुई है।इस पूरी कार्यवाही में चौकी प्रभारी प्रधान आरक्षक बलभद्र सिंह ठाकुर, आरक्षक अरविंद तिवारी, पितांबर सिंह, विजय सिंह, कृष्णा सिंह सहित अन्य आरक्षक सक्रिय रहे।