सूरजपुर
गांजा सहित 1 आरोपी गिरफ्तार, चौकी लटोरी पुलिस की कार्यवाही
सूरजपुर। अवैध कार्यो के विरूद्व प्रभावी कार्यवाही को लेकर पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता के निर्देश पर नशे के कारोबार से जुड़े लोगों पर लगातार कार्यवाही जारी है। शनिवार, 28 अगस्त को चौकी लटोरी की पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर करवां पड़कीपारा चौक के पास घेराबंदी कर पैशन प्रो मोटर सायकल सहित ग्राम बोझा, चौकी खड़गवां निवासी 36 वर्षीय रमेश तिवारी को पकड़ा जिसके कब्जे से 1 किलो 300 ग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमत 13 हजार रूपये का जप्त किया गया। मामले में गांजा एवं परिवहन में प्रयुक्त मोटर सायकल सीजी 15 डीटी 6340 जप्त करते हुए आरोपी के विरूद्व धारा 20बी एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही कर गिरफ्तार किया है। कार्यवाही में चौकी प्रभारी लटोरी व पुलिस टीम सक्रिय रही।