बिना अनुमति रेत कारोबारियों ने किया भंडारण, रात में की जाती है रेत उत्तखनन एवं उठाओ
लालचंद शर्मा हिन्द शिखर न्यूज भैयाथान । छत्तीसगढ़ शासन ने प्रदेश के राजस्व में बढ़ोतरी करने व अवैध उत्तखनन पर रोक लगाने के उद्देश्य से रेत खदानों का ठेका तो कर दिया,पर विभागीय अधिकारियों की उदासीन रवैये एवं सतत निगरानी के अभाव के कारण ठेकेदारों के द्वारा धड़ल्ले से नियम विरुद्ध रेत उत्तखनन करना प्रारंभ कर दिया गया है। ताजा मामला सूरजपुर जिले के ग्राम उमेशपुर का है जहाँ स्थित गोबरी नदी से रेत उत्तखनन करने का ठेका जारी किया गया है, पर इन दिनों बरसात का मौसम होने के कारण नदियों में जल स्तर बढ़ा हुआ है और विभाग द्वारा नियमानुसार ठेकेदारों को 15 अक्टूबर तक रेत उत्तखनन करने की मनाही की गई है परंतु यहां के ठेकेदार के द्वारा विभागीय नियमों को दरकिनार करते हुए अभी से ही रेत की खुदाई प्रारम्भ कर दिया गया है, बकायदे ठेकेदार द्वारा पोकलेन व जेसीबी मशीन के मदद से नदी का सीना छल्ली करते हुए रेत का उत्तखनन कराया जा रहा है और निकाले गए रेत को नदी में ही स्टोरेज किया जा रहा है। बहरहाल ठेकेदार के द्वारा किये जा रहे इस अवैध उत्तखनन से जहां शासन को लाखों रुपये राजस्व की छती हो रही है तो वहीं ठेकेदार के हौसले को देखकर आस-पास के ग्रामीण भी काफी हैरान व आक्रोशित हैं।
ठेका उमेशपुर का खुदाई ग्राम जुर में
उमेशपुर में ठेकेदार द्वारा जिस प्रकार नियमों को ताक में रखकर कार्य किया जा रहा वह तो चर्चा का विषय बना ही है, साथ ही जिस स्थान का ठेका अभी तक हुआ नही है वहां भी ठेकेदार ने अपना कब्जा जमा लिया है और भारी मात्रा में रेत का उत्तखनन कर स्टोरेज कराया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार बीते गुरुवार को जब ठेकेदार द्वारा ठेका स्थल उमेशपुर से रेत निकाला जा रहा था तब वहां के कुछ ग्रामीणों ने इस बात पर विरोध करते हुये कार्य को बंद करा दिया कि अभी बरसात के समय रेत निकालने का नियम नही है तो क्यों निकाला जा रहा है साथ ही ग्रामीणों ने इसकी सूचना प्रेस वालों को भी दे दी जिस बात की भनक लगते ही ठेकेदार आनन-फानन में खुदाई में लगी मशीन आदि को वहां से हटा कर वहां से लगभग चार किलोमीटर दूर ग्राम जुर स्थित गोबरी नदी में पोकलेन व जेसीबी मशीन को लगाकर रेत निकालना प्रारम्भ करा दिया गया ,पर यहां के ग्रामीणों ने भी इस कार्य का जमकर विरोध किया और कहा की ठेका तो उमेशपुर का है तो जुर में खुदाई क्यों किया जा रहा है ? जुर के ग्रामीणों द्वारा किये गये इस विरोध के बाद फिर हाल रेत खनन का कार्य तो बंद कर दिया गया है पर बंद से पूर्व ठेकेदार द्वारा काफी मात्रा में रेत निकालकर पुल के समीप स्टोरेज करा दिया गया है ।
हो चुकी है कार्यवाही
इस संबंध में खनिज विभाग के अधिकारी संदीप नायक से बात की गई जिन्होंने बताया कि उक्त ठेकेदार द्वारा पूर्व में भी इस प्रकार से नियम विरुद्ध कार्य किया जा चुका है जिस पर विभाग द्वारा लगभग 80 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है। अभी बरसात के कारण 15 अक्टूबर तक खनन कार्य बंद कराया गया है बाउजूद इसके अगर ठेकेदार द्वारा खनन कार्य किया गया है तो जांच उपरान्त कार्यवाही की जाएगी।