लखनपुर तहसीलदार के नेतृत्व में राजस्व पुलिस की संयुक्त टीम ने जेसीबी के माध्यम से बेजा कब्जा हटाया
लखनपुर तहसीलदार एजाज हाशमी के नेतृत्व में राजस्व व पुलिस कि संयुक्त टीम ने 26 अगस्त दिन गुरुवार को लखनपुर विकासखंड के ग्राम सिंगी टाना मैं जेसीबी के माध्यम से बेजा कब्जा हटाया गया मिली जानकारी के मुताबिक निजी भूमि पर कब्जा कर मकान का निर्माण कार्य कराया जा रहा था जिसे जेसीबी के माध्यम से गिरा कर बेजा कब्जा हटाया गया लखनपुर तहसीलदार डॉ एजाज हाशमी के द्वारा बताया गया कि ग्राम सिंगी टाना निवासी शीयम्बर की भूमि खसरा न 287/1 रकबा नंबर 0. 136 हेक्टेयर निजी भूमि पर सिंगी टाना निवासी यूसिल राम राजवाड़े के द्वारा कब्जा कर निर्माण कार्य कराया जा रहा था पूर्व में न्यायालय तहसीलदार लखनपुर के द्वारा बेदखली आदेश जारी किया गया था उसके बाद भी निजी भूमि पर उशील राम राजवाड़े पिता हुबलाल ग्राम सिंगी टाना निवासी के द्वारा न्यायालय के आदेश की अवहेलना करते हुए लगातार निर्माण कार्य कराया जा रहा था जिसके बाद 26 अगस्त दिन गुरुवार को लखनपुर तहसीलदार डॉक्टर एजाज हाशमी के नेतृत्व में राजस्व पुलिस अमला की संयुक्त टीम ग्राम सिंगी टाना पहुच निजी भूमि पर कब्ज़ा कर कराए गए निर्माण कार्य को जेसीबी के माध्यम से हटाया गया तथा बेदखली की कार्यवाही की गई। इस दौरान हल्का पटवारी मोहम्मद समीम अंसारी पूर्व पटवारी कल्पना गुप्ता बदन सिंह नरेंद्र सिन्हा चंद्रदेव मेरे संदीप साहनी संतोष अग्रवाल उप निरीक्षक अरुण गुप्ता, आरक्षक देवेंद्र सिंह सहित राजस्व पुलिस अमला मौजूद रहा।