नाबालिग किशोरी से छेड़छाड़ करने के मामले में दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
लखनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम लटोरी जोधपुर नहर सड़क में 17 वर्षीय नाबालिग किशोरी के साथ 22 अगस्त की दोपहर हुए छेड़छाड़ के मामले में लखनपुर पुलिस ने 26 अगस्त को लटोरी दर्रीपारा निवासी दो आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा है। मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम जोधपुर झारपारा निवासी 17 वर्षीय किशोरी जो ग्राम लटोरी अपनी बड़ी बहन व जीजा के यहाँ गई हुई थी। 22 अगस्त की की दोपहर लगभग 12:30 बजे 17 वर्षीय नाबालिग किशोरी ग्राम लटोरी से पैदल नहर सड़क से अपने गांव जोधपुर झारपारा वापस आ रही थी उसी समय सोनू कुमार रजवाड़े पिता रंजीत राम रजवाड़े उम्र 20 वर्ष ग्राम लटोरी दर्रिपारा निवासी शैलेश कुमार रजवाड़े पिता सुभाष राजवाड़े उम्र 18 वर्ष ग्राम लटोरी दर्रीपारा हाल मुकाम ग्राम पुहपुटरा थाना लखनपुर निवासी दोनों युवक मिलकर किशोरी का रास्ता रोककर हाथ बाह पकड़ किनारे ले जाकर दुपट्टा से किसोरी के दोनों हाथों को बांधकर युवती के साथ छेड़छाड़ किया गया जब नाबालिग किशोरी इसका विरोध की तो दोनों युवकों ने किशोरी को किडनैप कर लेने की धमकी दिया गया । उसी रास्ते से गुजर रहे मुनेश रजवाड़े तथा उसका एक साथी आया और सोनू रजवाड़े को इस तरह से हरकत करने से मना किया गया जिसके बाद सोनू रजवाड़े और उसके साथी शैलेश रजवाड़े उन दोनों को युवकों को गाली गलौज करते हुए वहां से भाग निकले जिसके बाद नाबालिग किशोरी अपने परिजनों के साथ लखनपुर थाना पहुंच रिपोर्ट दर्ज कराया लखनपुर पुलिस धारा 342 354 34 भ द स एवं पास्को एक्ट की धारा 8 के तहत अपराध पंजीबद्ध करते हुए दोनों आरोपी युवको सोनू कुमार रजवाड़े व शैलेश कुमार रजवाडे को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा है इस पूरी कार्यवाही में लखनपुर थाना प्रभारी संदीप कौशिक, उप निरीक्षक अरुण गुप्ता, सहायक उप निरीक्षक रामचंद्र सिंह यादव, प्रधान आरक्षक दिलबोधन सिंह पोर्ते, इंद्रदेव भगत, आरक्षक दिलसुख लकड़ा ,अजय शर्मा, रविंद्र साहू सहित अन्य आरक्षक सक्रिय रहे।