अम्बिकापुर

आजादी का अमृत महोत्सव, फिट इंडिया के तहत फ्रीडम रन का आयोजन

अम्बिकापुर । आज़ादी का अमृत महोत्सव (आज़ादी की 75वीं वर्षगाठ) के उपलक्ष्य में नेहरू युवा केन्द्र संगठन सरगुजा, जनशिक्षण संस्थान, साक्षरता एवं एन. एस.एस.के संयुक्त तत्वावधान मे 13 अगस्त को फिट इंडिया के तहत फ्रीडम रन का आयोजन किया गया । महापौर डॉ. अजय तिर्की, संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय के कुलपति अशोक सिंह एवं कुलसचिव विनोद एक्का द्वारा हरी झंडी दिखाकर दौड़ की शुरुआत प्रातः 10 बजे घड़ी चौक अंबिकापुर से की गयी। दौड़ का विसर्जन अंत पी. जी. कॉलेज , अम्बिकापुर में हुआ । दौड़ का नेतृत्व वरिष्ठ नागरिक एवं धावक श्री गुरुचरण सिंह द्वारा किया गया। पी. जी. कॉलेज में दौड़ के समापन के पश्चात नेहरू युवा केंद्र द्वारा छः प्रतिभागियों को मोमेंटो प्रदान किया गया। देशभर में आज़ादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में फ्रीडम रन का आयोजन 13 अगस्त से 02 अक्टूबर 2021 तक किया जायेगा। जन भागीदारी तो जन आंदोलन थीम एवं लोगों को अपने दैनिक जीवन में फिटनेस गतिविधियों को प्रोत्साहित करने व मोटापा, आलस्य, तनाव, चिंता, बीमारियों से मुक्ति पाने के लिए फिटनेस को जीवन शैली के रूप में लोकप्रिय बनाने के उद्देश्य से फिट इंडिया के तहत फ्रीडम रन का आयोजन किया जा रहा है।l


कार्यक्रम के मुख्य अथिति महापौर डॉ. अजय तिर्की ,व अध्यक्षता संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय के कुलपति अशोक सिंह ने की। प्रातः 9 बजे कार्यक्रम के लिए सभी प्रतिभागी एवं अथिति कला केंद्र, घडी चौक में एकत्रित हुए। सर्वप्रथम जिला युवा अधिकारी अनिरुद्ध सिंगारे एवं असिस्टेंट फील्ड आउटरीच ब्यूरो हिमांशु सोनी द्वारा स्वागत उदबोधन दी गई तत्पश्चात संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय के कुलपति अशोक सिंह द्वारा फिट इंडिया शपथ दिलाई गया। दौड़ को सुचारु रूप से संपन्न करने में यातायात पुलिस की अहम भूमिका रही । सुरक्षा की दृष्टि से पीसीआर वैन दौड़ कर रहे प्रतिभागियों के आगे यातायात पुलिस द्वारा चलायी गयी। जिला स्तरीय इस दौड़ के शुभारम्भ के साथ ही विकासखंड स्तर पर 75 गांव में फ्रीडम रन के आयोजन की शुरुआत की गयी ।
देशभर में आज़ादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में फ्रीडम रन का आयोजन 13 अगस्त से 02 अक्टूबर 2021 तक किया जायेगा। जन भागीदारी तो जन आंदोलन थीम एवं लोगों को अपने दैनिक जीवन में फिटनेस गतिविधियों को प्रोत्साहित करने व मोटापा, आलस्य, तनाव, चिंता, बीमारियों से मुक्ति पाने के लिए फिटनेस को जीवन शैली के रूप में लोकप्रिय बनाने के उद्देश्य से फिट इंडिया के तहत फ्रीडम रन का आयोजन किया जा रहा है।
इस अवसर पर पी जी कॉलेज के प्राचार्य डॉ. रशीदा परवेज, प्रोफेसर एस के श्रीवास्तव, एस के सिन्हा भूतपूर्व प्राचार्य डॉ एस के त्रिपाठी , कृषि महाविद्यालय के भूतपूर्व डीन डॉ वी के सिंह, जिला परियोजना अधिकारी साक्षरता मिशन, गिरीश गुप्ता जनशिक्षण के निदेशक, एम. सिद्दीकी, जिला सामजिक कार्यकर्ता एवं पूर्व जिला युवा समन्वयक, अनिल मिश्रा सहित अन्य अधिकारी एवं धावक उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button