अम्बिकापुर
शासकीय कन्या उ. मा. वि. अम्बिकापूर राष्ट्रीय सेवा योजना दल के द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा मनाया गया
आज दिनांक 13 अगस्त को शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अम्बिकापूर के राष्ट्रीय सेवा योजना दल के द्वारा युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय प्रस्तावित कार्य योजना व गतिविधियां 1 अगस्त से 15 अगस्त 2021 तक आयोजित है । इस कार्यक्रम के द्वारा संस्था प्राचार्या एस एस कुरैशी के द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना दल के छात्रों को स्वच्छता के लिए शपथ दिलाई गयी। संस्था के प्रांगण में स्वच्छता अभियान के तहत प्लास्टिक मुक्त प्रांगण के साथ संस्था का सभी क्षेत्र को स्वच्छता बनाने के लिए साफ-सफाई किया गया।
इस कार्यक्रम में संस्था के वरिष्ठ व्याख्याता शिक्षक व संस्था के राष्ट्रीय सेवा योजना दल के प्रभारी व व्यायाम शिक्षक सभी के मार्गदर्शन पर कार्यक्रम का संचालित किया गया।