झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ सरगुजा जिला नवीन कार्यकारिणी गठित
अम्बिकापुर । भारतीय जनता पार्टी झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक महेंद्र पंडित के सहमति से एवं भाजपा जिला अध्यक्ष ललन प्रताप सिंह की अनुशंसा से जिला संयोजक राज बहादुर शास्त्री ने अपने कार्यकारिणी की घोषणा की।
कार्यकारिणी में जिला स्तर पर संयोजक राज बहादुर शास्त्री ,सह संयोजक कैलाश ठाकुर ,सोशल मीडिया प्रभारी मनोज प्रजापति ,कार्यालय प्रमुख बबलू चौबे ने पदभार ग्रहण किया। कार्यसमिति सदस्य के रूप में कला चंद साय, कृष्णा ठाकुर, ज्वाला प्रसाद ठाकुर, प्रभु विश्वकर्मा, राजेंद्र सोनी, राजेश सोनी ,दिनेश यादव और राजकुमार सिंह , नीरज सिंह, विक्की सिंह, शैलेंद्र श्रीवास्तव, राम पुकार यादव और मोहर दास सर्वसम्मति से मनोनीत किए गए । उपरोक्त झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के समस्त पदाधिकारी एवं सदस्यों ने भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व में प्रदेश में झुग्गी झोपड़ी में निवासरत लोगों के कल्याण एवं जीवन स्तर में सुधार के लिए कार्य करने का संकल्प लिया।