कोविड गाईड लाईंन का अनुपालन करते हुए सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाई जाएगी त्यौहार, शांति समिति की बैठक समपन्न
अम्बिकापुर । मोहर्रम, रक्षाबंधन, कृष्ण जन्माष्टमी तथा गणेश चतुर्थी का त्यौहार जिले में कोविड गाईड लांइन्स का पालन करते हुए सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाई जाएगी। मोहर्रम, कृष्ण जन्माष्टमी एवं गणेश चतुर्थी में जुलूस एवं भीड़-भाड नही किया जाएगा। जिला प्रशासन , जनप्रतिनिधियो एवं प्रबुद्ध नागरिकों की उपस्थिति में आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में शांति समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया। 20 अगस्त को मोहर्रम, 22 अगस्त को रक्षा बंधन, 30 अगस्त को कृष्ण जन्माष्टमी तथा 10 सितंबर को गणेश चतुर्थी मनाई जाएगी।
त्यौहार आयोजन के संबंध में निर्णय लिया गया कि कोविड संक्रमण को देखते हुए पूर्व में जूस प्रकार से कोविड गाईड लाईंन का पालन करते हुए सफल आयोजन किया गया था उसी प्रकार इस वर्ष भी सब के जिला प्रशासन ,पुलिस और जन प्रतिनिधियों के आपसी सहयोग से किया जाएगा। कोरोना काल मे त्यौहार मनाने के संबंध में वरिष्ठ पार्षद द्वितेंद्र मिश्रा, आलोक दुबे ने कहा कि पूर्व की भांति इस वर्ष भी कोरोना गॉइड लाईंन का पालन करते हुए सौहार्द पूर्ण ढंग से सभी त्यौहार मनाई जाय। त्यौहार में साफ सफाई, विद्युत एवं पेयजल व्यवस्था , पुलिस व्यवस्था दुरुस्त हो। जिन स्थानो पर अधिक भीड़ रहती है वहां अत्तिरिक्त पुलिस बल तैनात होना चाहिए। गणेश चतुर्थी में पंडाल एवं मूर्ति के सम्बंध में शासन के नियमो का सभी पालन करें। अंजुमन कमेटी के सचिव श्री इरफान सिद्दीकी ने कहा कि 20 अगस्त को मोहर्रम मनाई जाएगी । ताजिये की जुलूस नही निकाली जाएगी। ताजिये के स्थान पर कम से कम लोग लाईंन लगाकर आएंगे। उन्होंने सड़क मरमत के साथ बिजली , साफ सफाई दुरुस्त रखने कहा।
कोरोना संक्रमण के प्रति लोगो को सचेत करने के लिए नगर निगम के द्वारा शहर को 12 जोन में बांटकर माइक से जागरूकता संदेश शुरू जड़ने कहा गया। अत्तिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंचल तिवारी द्वारा त्यौहार में पुलिस पेट्रोलिंग की टीम तथा डयूटी पॉइंट बढ़ाने की बात कही गई। अपर कलेक्टर द्वय एएल ध्रुव एवं तनुजा सलाम के द्वारा त्योहारों में जिला प्रशासन के द्वारा हर संभव सहयोग करने की बात कही।
बैठक मे पार्षद दीपक मिश्रा, सीएस पी सीएस पैकरा, कर्ताराम गुप्ता, भारत सिंह सिसोदिया सहित अन्य गणमान्य नागरिक एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।