40 वर्षीय युवक को सांप ने काटा, युवक ने भी सांप को काटा
लखनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम परसोड़ी कला में 6 अगस्त दिन शुक्रवार की दोपहर लगभग 2:00 बजे खुखरी उठाने के दौरान सांप ने 40 वर्षीय युवक को काट लिया जिसके बाद युवक ने साप को काट लिया है। मिली जानकारी के मुताबिक धर्म साय पिता परदेसी गोड़ उम्र 40 वर्ष ग्राम परसोड़ी कला निवासी जो अपने घर के पीछे बस पेड़ के नीचे खुखरी उठाने गया हुआ था उसी दौरान युवक को मेंडली सांप ने काट लिया फिर शराब के नशे में होने के कारण युवक ने भी सांप को काट लिया युवक ने सांप काटने की जानकारी परिवारजनों के देते हुए सांप को पकड़कर घर के प्लास्टिक बाल्टी में ढक कर रख दिया है वहीं परिवार जनों के द्वारा युवक को उपचार के लिए लखनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां डॉक्टरों की निगरानी में युवक का उपचार किया जा रहा है वही उपचार के बाद युवक स्वस्थ बताया जा रहा है।