अम्बिकापुर
95 प्रतिशत अंक लाकर आयुषी ने बढ़ाया शहर का मान

अम्बिकापुर। नगर के केदारपुर पाठक पाठक गली निवासी राकेश अग्रवाल व चैती अग्रवाल की सुपुत्री आयुषी अग्रवाल ने सीबीएसई के परीक्षा में 95 प्रतिशत अंक लाकर घर परिवार व नगर का मान बढ़ाया है केदारपुर पाठक गली में रहने वाले अग्रवाल परिवार की पुत्री आयुषी अग्रवाल ने वर्तमान में डीपीएस रिसाली भिलाई में 12वीं में अध्ययन रहते हुए पीसीएम गणित विषय से पढ़ाई करते हुए हाल ही में जारी सीबीएससी परीक्षा परिणाम में 95 प्रतिशत अंक हासिल किया है जो स्कूल में दसवा स्थान है प्रारंभ से ही मेधावी छात्रा रही आयुषी ने दसवीं सीबीएसई में पूरे सरगुजा संभाग में तीसरा स्थान प्राप्त किया था इसके बाद वह अध्ययन के लिए भिलाई चली गई पुत्री की इस उपलब्धि पर पूरा परिवार हर्षित व गौरवान्वित है।




