सूरजपुर पुलिस की सक्रियता से बालक पहुंचा परिजनों तक
सूरजपुर: 29 जुलाई 2021 को एक अज्ञात 10 वर्षीय बालक ग्राम गंगापुर में लावारिस हालत में घुमते मिला जिसे पुलिस के द्वारा चौकी लटोरी लाया गया जहां चौकी प्रभारी सुनील सिंह ने बालक को खाने की चीजे उपलब्ध कराते हुए उसके माता-पिता व घर के बारे में पूछे जाने पर बालक कुछ भी नहीं बता पाया। पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता के मार्गदर्शन में चौकी प्रभारी ने बालक को चाईल्ड लाइन सूरजपुर भेजा। पुलिस के द्वारा उक्त बालक के परिजनों के संबंध में आसपास के ग्रामों में लगातार पतासाजी की जा रही थी इसी बीच जानकारी हुई कि गांधीनगर अम्बिकापुर निवासी एक व्यक्ति अपने बालक की खोजबीन कर रहा है उससे सम्पर्क कर बालक की फोटो दिखाने पर उक्त बालक को अपना पुत्र होना बताया। पुलिस बालक के परिजनों के साथ चाईल्ड लाईन पहुंची जहां परिजनों के द्वारा दस्तावेज प्रस्तुत कर बालक को वापस प्राप्त किया जिसे सीडब्ल्यूसी के समक्ष प्रस्तुत कर काउंसलिंग के उपरान्त बालक को परिजनों को सुपुर्द किया गया। बच्चे को पाकर उसके परिजनों ने पुलिस का आभार जताया।