जशपुर
खबर का असर: पत्थलगांव में अधिकांश बैंकों के एटीएम की एसी खराब होने की खबर प्रकाशन के बाद स्टेट बैंक ने नई एसी लगाने का काम शुरू किया

मुकेश अग्रवाल पत्थलगांव पत्थलगांव शहर के ज्यादातर एटीएम में एसी खराब पर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने त्वरित कार्य करते हुए अपने एटीएम में खराब एसी की जगह दूसरा एसी लगाया जा रहा है। आये दिन मिल रही शिकायत पे हमने जनहित में एटीएम में खराब एसी लगी होने की खबर को प्रमुखता से उठाया था जिस पर स्टेटबैंक ने तुरत ही एटीएम में एसी लगाई जा रही है। अब कम से कम स्टेट बैंक के पास वाले एटीएम में एसी के लगने से ग्राहको को कुछ हद्द तक राहत मिल संकेगी अब अन्य बैंकों के एटीएम क्या करते है। ये आने वाले समय मे पता चल पाएगा जिस तरह आम ग्राहको से एटीएम सर्विस के नाम से हर साल पैसे कांट लिए जाते है। पर जब आम उपभोक्ता को बेहतर सुविधा देने की बात होती है। तो ज्यादातर बैंक अपना पल्ला झाड़ लेते है।