अवैध रेत तस्करी को लेकर जनता कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष ने जताया विरोध कहा कार्यवाही नहीं होने पर करेंगे उग्र आंदोलन
सरगुजा जिले के लखनपुर उदयपुर ब्लॉक के रेड नदी से अवैध रेत खनन कर जिले सहित अन्य राज्यों में परिवहन किया जा रहा है जिसे लेकर जनता कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष प्रिंस वर्मा ने विरोध जताते हुए कहा कि रेत माफियाओं पर कार्यवाही नहीं होने पर उग्र आंदोलन किया जाएगा। जनता कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष प्रिंस वर्मा ने आरोप लगाते हुए कहा कि निर्माणाधीन एनएच में लगे डीबी प्रोजेक्ट के द्वारा ग्राम कवलगिरी रेड नदी में पोकलेन लगाकर रेत का अवैध उत्खनन किया जा रहा है वही उत्खनन कर डीवी प्रोजेक्ट के प्लांट में एकत्रित कर रेत की तस्करी जिले सहित अन्य राज्यों में की जा रही है।
प्रोजेक्ट से प्रतिदिन दर्जनों की संख्या में 14 चक्का वाहनों में उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में रेत की तस्करी की जा रही है। लखनपुर उदयपुर ब्लाक में बहने वाली रेड नदी के रेत की अच्छी कीमत उत्तर प्रदेश के शहरों में मिल रही है। रेत माफिया डीवी प्रोजेक्ट राजनीतिक संरक्षण हासिल कर गांव में दहशत का माहौल बना कर अवैध रेत खनन कर आसानी से परिवहन कर रहे हैं। वही छत्तीसगढ़ के सीमा में वाहनों की जांच नहीं होती है जिससे दूसरे राज्य की सीमा में आसानी से रेत परिवहन होता है। ग्रामीणों के द्वारा अवैध रेत उत्खनन व परिवहन को लेकर कई बार विरोध करने पर रेत माफियाओं के द्वारा कुछ दिन काम को बंद कर दिया जाता है लेकिन इसके बाद फिर अवैध खनन और परिवहन करने का काम शुरू कर दिया जाता है। रेड नदी से रेत उठाने का काम पोकलेन मशीन लगाकर किया जा रहा है इस अवैध काम में स्थानीय प्रशासन सहित जिले के अधिकारियों का संरक्षण रेत माफियाओं को प्राप्त है कार्यवाही के नाम में सिर्फ खानापूर्ति की जाती है। वही स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा मकान बनाने के लिए रेत ले जाने के दौरान स्थानीय प्रशासन के द्वारा ग्रामीणों के ऊपर कार्यवाही की जाती हैं। प्रशासन के द्वारा बड़े पैमाने पर हो रहे अवैध रेत उत्खनन तथा परिवहन पर लगाम नहीं लगाया जाता है।तो लखनपुर जनता कांग्रेस के द्वारा चक्का जाम कर उग्र आंदोलन किया जाएगा।