युवा मोर्चा के द्वारा हेल्प डेस्क लगा कर टीका लगवाए एवम साथ में वृक्ष रोपण भी किया
लालचंद शर्मा हिंद शिखर न्यूज भैयाथान । हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर शिव प्रसाद नगर में भाजयुमो के द्वारा हेल्पडेस्क लगाकर 20 लोगों का टीकाकरण आरएचओ प्रभाती राय व महेंद्र कुमार साहू व सीएचओ किरण साहू ने किया।
हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर परिसर में पौधरोपण भी किया गया।इस दौरान प्रदेश अजजा मोर्चा के महामंत्री सत्यनारायण सिंह, अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष महबुला रजा,जिला किसान मोर्चा के मंत्री प्रकाश दुबे, मंडल अध्यक्ष मार्तंड साहू, सुनील साहू, लालचंद शर्मा, जनपद सदस्य कुसुम सिंह भाजयुमो मंडल अध्यक्ष अमन प्रताप सिंह, सौरव साहू नितिन तिवारी संदीप दुबे मोबीन खान अजीत दुबे उजाला ठाकुर सहित कई लोग मौजूद रहे।
करौंदा मुड़ा में वैक्सीन न होने के कारण 30 ग्रामीण वापस हुए
ग्राम पंचायत बड़सरा हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर में 30 व करौंदा मुड़ा के ग्राम पंचायत में शिविर लगाकर 50 लोगों को वैक्सीन लगाया गया। काफी संख्या में वैक्सीन लगवाने ग्रामीण पहुंचे लेकिन वैक्सीन ना होने के कारण लगभग 30 ग्रामीण बिना टीकाकरण कराए वापस घर गए।