सूरजपुर

संसदीय सचिव के उपस्थिति में सहकारी बैंक आने वाले खाता धारकों को लगा कोविड 19 का टीका, कार्यक्रम के दौरान सोनपुर समिति प्रबंधक की हुई शिकायत…

राकेश पाठक हिंद शिखर न्यूज़ सुरजपुर। जिला प्रशासन के द्वारा कोरोना महामारी के रोकथाम के लिए विभिन्न कार्ययोजना तैयार कर अभियान चलाया गया है और इसका बेहतर परिणाम भी देखने को मिल रहा है । लोग बढ़ -चढ़ कर वेक्सिनेशन करा हैं। वहीं प्रशासन के मुहिम में भैयाथान में स्थित सहकारी बैंक के शाखा प्रबंधक अजित सिंह ने भी अपनी भागीदारी निभाते हुए बैंक आने वाले खाता धारकों को कोविड 19 का टीका लगवाना शुरू किया है। बैंक में मंगलवार से शुरू किये गये अभियान में संसदीय सचिव व भटगांव विधायक पारसनाथ राजवाड़े उपस्थित हुए, जिनके उपस्थिति में टीकाकरण का यह कार्यक्रम शुरू किया गया । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संसदीय सचिव ने कहा कि सरकार ने लोगों के सुरक्षा के लिए वैक्सीन का निर्माण कराया है इस वैक्सीन को लगवाने से किसी भी प्रकार की समस्या नही होती है, आप सभी अपनी व अपने परिवार के सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए तत्काल टिका लगवाएं । उंन्होने आगामी कोरोना महामारी के तीसरे चरण को लेकर चिंता जाहिर की और लोगों से कहा कि आप सभी कोरोना के तीसरे चरण के प्रारंभ होने से पूर्व टिका लगवा लें । राजवाड़े ने कोरोना के तीसरे चरण को लेकर आगे कहा कि प्रदेश सरकार के द्वारा शहरी क्षेत्र के बड़े अस्पतालों के आलवा अब ग्रामीण क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में भी कोरोना के मरीजों के लिए बेड व आक्सीजन की व्यवस्था की जा रही है जिसके पश्चात अब ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को भी तत्काल बेड व आक्सीजन मुहैया कराया जा सकेगा । उंन्होने वैक्सीन को लेकर फैले भ्रांतियों के बारे में लोगों से कहा कि कुछ लोग वैक्सीन को लेकर गलत जानकारी बताते हुए भ्रामक जानकारी लोगों के बीच प्रस्तुत कर रहे हैं ऐसे लोगों के बातों पर आप विश्वास न करें, बल्कि स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों के समक्ष अपनी समस्या को रखें और उनसे समस्या का उचित समाधान प्राप्त करें। लोगों को संसदीय सचिव ने बताया कि कोविड 19 के टिका लगवाने से किसी भी प्रकार का दुष्प्रभाव नही पड़ता है अपितु इसे लगवाने से कोरोना महामारी के गंभीर प्रभाव से खुद को बचाया जा सकता है। कार्यक्रम को ब्लाक अध्यक्ष रावेन्द्र प्रताप सिंह ने भी संबोधित किया और कहा कि आप सभी किसी के भी बहकावे में न पड़ें कोविड 19 का वैक्सीन पूर्णतः सुरक्षित है इससे कोई भी परेशानी नही होती है आप सभी टिका लगवाएं और अन्य लोगों को भी प्रेरित करें। कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन बिजेंद्र प्रताप सिंह ने किया। इस अवसर पर कांग्रेस के प्रदेश सचिव अखिलेश प्रताप सिंह,नूर आलम , संतोष सारथी, अनूप जनता, उमाशंकर साहू, लालजी राजवाड़े, राहुल किंडो, सुखदेव राजवाड़े, दीपेश कांसी, देनेश केंवट, विनय पावले, उत्कृष्ठ गुप्ता, हर्ष राय, स्वास्थ्य विभाग से बीएमओ उत्तम सिंह , सहकारी निरीक्षक पी.आर.कुर्रे, राकेश सिंह ,समिति प्रबंधक सनलित कुशवाहा , सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

जारी रहेगा टीकाकरण

कार्यक्रम को लेकर बैंक के शाखा प्रबंधक अजित सिंह ने बताया कि इस कार्यक्रम के आयोजन होने से अच्छे परिणाम मिल रहे हैं दोपहर के 1 बजे तक लगभग तीस लोगों ने वेक्सिनेशन करा लिया था , अगर वैक्सीन की कमी नही हुई तो यह टीकाकरण का कार्यक्रम अभी लगातार चलते रहेगा और लोगों को वैक्सीन के लिए प्रेरित करते रहेंगे।

लोगों ने की समिति प्रबंधक की शिकायत

कार्यक्रम के दौरान कुछ लोगों ने सोनपुर बंजा के समिति प्रबंधक की शिकायत भी संसदीय सचिव से किया। जिस पर संसदीय सचिव ने तत्काल संज्ञान लेने की बात करते हुए कहा कि सोनपुर समिति में अगर किसानों को कोई समस्या हो रही है तो मैं तत्काल उच्चाधिकारियों से बात करता हूँ और जांच करवाता हूँ। किसानों को किसी भी प्रकार की समस्या नही होनी चाहिए अगर हुई तो बर्दास्त नही किया जाएगा। दअरसल सोनपुर समिति में लगभग दो महीनों से किसानों ने केसीसी लिमिट बनवाने के लिए फाईल जमा किया हुआ है, परंतु समिति प्रबंधक के लापरवाही के कारण अभी तक किसानों का लिमिट जारी नही हो सका है और किसान खाद बीज जैसे आवश्यक सुविधाओं के कमी को लेकर परेशान हैं। जिस परेशानी को लेकर लोगों ने संसदीय सचिव से बात की और समिति प्रबंधक को हटाने को कहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button