स्कूलों में संचालित मध्यान भोजन की जगह कोरोना काल मे स्कूली बच्चों को दी जाने वाली सुखा राशन में घुन लगे दाल व सोयाबीन बड़ी, अचार सहित सभी खाद्य सामग्री का वितरण खुले पैकेट मे
लालचंद शर्मा हिंद शिखर न्यूज भैयाथान । ज्ञात हो कि भैयाथान विकासखंड के बड़सरा बसकर सहित अन्य स्कूलों में बच्चो को दी जाने वाली सुखा राशन खाद्यान्न बेहद घटिया घुन लगा दाल बिना पैकिंग किए सोयाबीन बड़ी, अचार नमक सहित खाद्यान्न सामग्री दिया जा रहा है जिसमें पैकिंग तारीख एक्सपायरी तारीख भी नही है। आपूर्तिकर्ता द्वारा अमानक स्तर का खाद्य सामाग्री स्कूलों में सप्लाई किया जा रहा है। जिसकी क्वालिटी अत्यंत खराब होने के कारण वह सामाग्री बच्चों के खाने योग्य नहीं है। स्कूलों में प्रदाय की गई दाल व सोयाबीन बड़ी अत्यंत घटिया है। अचार भी नाममात्र का दिया जा रहा है।और तेल का कोई अता पता नहीं है।
कीड़े युक्त खाद्य सामग्री देख भड़के जनपद सदस्य,ग्रामीणों को खाने से किया मना
बड़सरा के जनपद सदस्य सुनील साहू को उक्तासय की जानकारी ग्रामीणों से मिली तो उन्होंने तत्काल बड़सरा के पतेरा पारा पहुंचकर वितरण किए गए सूखे राशन सहित ग्रामीणों को बुलाया और निरीक्षण में पाया कि दाल में कीड़े चल रहे हैं घुन लगा हुआ है व अचार सोयाबीन बड़ी बिना पैकिंग के हैं आपूर्तिकर्ता का नाम भी नहीं है तेल गायब है यह देख भड़क गए और जिसकी शिकायत उच्च अधिकारियों से की। शिकायत पर विकास खंड शिक्षा अधिकारी फूल साय मरावी मौके पर पहुंचे और वितरण किए गए खाद्यान्न सामग्री को एकत्र कर पंचनामा बनाई और पुनः वितरण कराने की बात कही है।
इस संबंध में बी ई ओ से पूछने पर उन्होंने बताया कि ट्राइबल मार्ट के द्वारा खाद्यान्न सामग्री स्कूलों में वितरण किया जा रहा है मुझे जानकारी मिली कि घटिया सामग्री का वितरण किया गया है मौके पर पहुंचकर पंचनामा तैयार कर लिया हूं आगे कार्यवाही हेतु प्रेषित करूंगा।