जमीन विक्रय की साढे चार लाख रूपये लूटने वाले आरोपी को पुलिस ने 24 घंटे के अंदर किया गिरफ्तार ,आरोपी निकला पीड़ित का साला ,लाखों रुपए देखकर रिश्तेदार का मन डोला
मुकेश अग्रवाल पत्थलगांव
जमीन विक्रय के बाद मिले साढे चार लाख रुपए लूटने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है आरोपी पीड़ित का साला है आरोपी ने अपने दोस्त के साथ मिलकर की थी लूट .घटना इस प्रकार है कि प्रार्थी रामसेवक दिनांक 12-06-2021 को अपनी जमीन 07 लाख रूपये में बेचकर 50 हजार रूपये अपनी पत्नी के नाम से बैंक में जमा किया था एवं अपने बेटा – बेटी को 50-50 हजार रूपये दिया था तथा 88 हजार रूपये का चेक व 04 लाख 50 हजार रूपये को अपने पास रखकर अपने घर आरा जा रहा था कि गम्हरिया रेस्ट हाऊस के पास 02 व्यक्ति प्रार्थी को चाकू दिखाकर उसके पास रखे रुपए को लूट लिये । प्रार्थी दिनांक 16-06-2021 को थाना आकर थाना – सिटी कोतवाली जशपुर में रिपोर्ट दर्ज कराने पर अपराध क्रमांक 125/2021 धारा 392 भादवि . पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही की गई । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बालाजी राव ( भा.पु.से. ) के दिशा – निर्देशन एसडीओपी जशपुर राजेन्द्र सिंह परिहार के मार्गदर्शन में विवेचना दौरान संदेही आरोपी राजकेश्वर राम उर्फ पिंटू पिता रातू राम उम्र 30 वर्ष | निवासी – बांकीटोली जशपुर को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर पता चला कि प्रार्थी का साला राजकेश्वर व उसका दोस्त विजय राम दोनों ने पैसा लूटे थे । आरोपी के कब्जे से 01 लाख 80 हजार रूपये , मोबाईल , टी शर्ट बरामद कर आरोपी के विरूद्ध अपराध सबूत पाये जाने से आरोपी राजकेश्वर राम को पुलिस रिमाण्ड पर भेजा गया है । उक्त प्रकरण की विवेचना कार्यवाही , पैसे एवं सामग्री की बरामदगी तथा आरोपी को पकड़ने में निरीक्षक ओमप्रकाश ध्रुव थाना प्रभारी सिटी कोतवाली जशपुर , सहायक उप निरीक्षक हीरालाल बाघव , प्रधान आरक्षक मनोज सिंह , प्रधान आरक्षक विनोद गुप्ता , आरक्षक पवन कुमार पैकरा , शोभनाथ सिंह , धीरेन्द्र मधुकर , नगर सैनिक थानेश्वर देशमुख का विशेष योगदान रहा है ।