लखनपुर पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी युवक को गिरफ्तार कर भेजा न्यायिक रिमांड पर
लखनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम लटोरी के 17 वर्षीय नाबालिक किशोरी को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने तथा शादी का झांसा देकर जबरन दुष्कर्म के मामले में लखनपुर पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम लटोरी निवासी 17 वर्षीय किशोरी को 4 जून की रात लगभग 2:00 बजे घर से बिना बताए कहीं चली गई थी किशोरी के परिजनों के द्वारा आसपास रिश्तेदारों मैं किशोरी की पतासाजी की गई परंतु कुछ पता नहीं चला जिसके बाद किशोरी के पिता ने लखनपुर थाने पहुंच अज्ञात व्यक्ति के द्वारा बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का रिपोर्ट दर्ज कराया था। लखनपुर पुलिस धारा 363भा द स के तहत अपराध पंजीबद्ध करते हुए किशोरी के पतासाजी में जुटी हुई थी विवेचना के दौरान 15 जून को किशोरी को बरामद कर परिजनों को सुपुर्द किया गया तथा महिला अधिकारी के द्वारा अपहृत बालिका का पूछताछ कथन लिया गया अपने कथन में बताएं कि दिनांक 4 जून की रात करीब 12:00 बजे शिवविलास उर्फ नान बाबा पिता स्व सुरजमन यादव उम्र 20 वर्ष ग्राम क्रिन्धा चापकछार थाना कापू जिला रायगढ़ निवासी मेरे घर के बाहर आया और फोन कर कर मुझे घर के बाहर बुलाया बाहर निकलने पर शिव विलास मुझे मोटरसाइकिल में बैठा कर अपने गांव चाप कछार के जंगल ले गया जहां हम करीब 5 दिन रहे उसके बाद नर्मदापुर राजेंद्र यादव के घर ले गया जहां 4 दिन अपने साथ रखा इस दौरान शादी का झांसा देकर जबरन कई बार दुष्कर्म किया गया। आरोपी युवक शिव विलास यादव उर्फ नानबाबा के विरुद्ध लखनपुर पुलिस धारा जोड़ते 366, 376,( 2) भा द स एवं पास्को एक्ट की धारा 4,5 (ठ)6 के तहत अपराध पंजीबद्ध करते हुए 17 जून दिन गुरुवार को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है इस पूरी कार्रवाई में लखनपुर थाना प्रभारी शिशिर कांत सिंह, आरक्षक रविंद्र साहू, दिलसुख लकड़ा, समर बहादुर सिंह, विजय सिंह, शिसनाथ श्याम, पैमासी राम, भरत लाल सहित अन्य आरक्षक सक्रिय रहे