लखनपुर
ग्राम पुहपुटरा की नवविवाहिता महिला हुई लापता पति पहुंचा थाने
लखनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पुहपुटरा में 14 जून दिन सोमवार को एक नवविवाहिता महिला के लापता होने का मामला प्रकाश में आया है जहां पति अब लखनपुर थाने रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंचा है मिली जानकारी के मुताबिक समीर कुमार कोरवा पिता कपिल कोरवा जो 26 मई को रुकमणी पिता ब्रह्मा देवान ग्राम बनाउर थाना बलरामपुर जिला बलरामपुर निवासी से विवाह कर अपने घर लेकर आया था विवाह के 19 दिन के बाद 14 जून दिन सोमवार की शाम 7:00 बजे से नवविवाहिता महिला रुक्मनि घर में बिन बताए कहीं चली गई जिसके बाद नव विवाहिता के पति समीर कोरवा के द्वारा रुकमनि की खोजबीन की गई परंतु कुछ नहीं पता चला जिसके बाद नव विवाहिता का पति समीर कोरवा लखनपुर थाना रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंचा है।