जशपुर

सरगुजा आईजी आरपी साय बने अभा कंवर समाज विकास समिति के अध्यक्ष,भजन साय बने उपाध्यक्ष

मुकेश अग्रवाल पत्थलगांव
आज अखिल भारतीय कंवर समाज विकास समिति केंद्रीय कार्यालय पमसाला में अखिल भारतीय कंवर समाज विकास समिति की बैठक आयोजित हुई। इस दौरान उपस्थित समाज के लोगो ने पूर्व के समाजिक अध्यक्ष दुर्जन साय जिनकी मृत्यु 18 मई को कोरोनावायरस के संक्रमण की वजह से हुई थी उन्हें तथा समाज के अन्य जितने भी लोग कोरोना से संक्रमित होकर दिवंगत हुए उन्हें श्रद्धांजलि देने हेतु श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।

जिसमे समाज से विष्णु देव साय सपत्नीक ,पूर्व विधायक भरत साय ,रोहित साय, बारो से मोहनसाय,मुंडाड़ीह से आर एन साय,अंबाकछार से गणेश साय ,अशोक साय, जामझोर,रत्ना पैंकरा सुरुंगपानी,निरंजन साय मुंडाड़ीह रोशन साय भैंसामुड़ा , अनतराम साय लैलूंगा,विद्याधर साय पगुराबहार,रामस्वरूप साय कन्दैबहार ,अनुज कुमारी पुराइणबंध ,रमेश साय महासचिव तपकरा,रामचंद्र साय बिऊरा, उमाकांत साय झारखंड तथा अन्य सामाजिक लोग उपस्थित रहे! जिसमें समाज के पूर्व अध्यक्ष के दिवंगत हो जाने की वजह से आज ही आगामी 6 माह के लिए अध्यक्ष के रूप आर पी साय निवासी मुंडाडीह जो सरगुजा रेंज के आई जी भी हैं उन्हें अखिल भारतीय कंवर समाज विकास समिति का अध्यक्ष चुना गया तथा भजन साय जो पुराइनबंध के रहनेवाले हैं तथा पूर्व मुख्य कार्यपालन अधिकारी रहे हैं उन्हें उपाध्यक्ष चुना गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button