लहपटरा चौक में हुये लूट के मामले में पुलिस ने दो अपचारी बालक सहित चार आरोपियों को किया गिरफ्तार
लखनपुर पुलिस ने 10 जून दिन गुरुवार को ग्राम लापता में 51 वर्षीय व्यक्ति के साथ हुए लूट के मामले में दो अपचारी बालक सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा है पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम जूलॉजी निवासी चंद्रभान सिंह जो रामानुजगंज से बस बैठकर अंबिकापुर बस स्टैंड पहुंचा साधन नहीं मिलने से अंबिकापुर से लखनपुर पैदल जाने के दौरान साल बाद बैरियर के पास नकाबपोश बाइक सवार युवक ने कहां जाना है पूछ कर प्रार्थी चंद्रभान सिंह को लिफ्ट देकर ग्राम लपटरा चौक में आए जहां दो नकाबपोश अन्य साथी बाइक सवार को मिले तथा एक युवक को ग्राम पोस्ट पोखरा छोड़ कर लखनपुर उदयपुर जाने की बात कही गई इसी दौरान एक नकाबपोश युवक वहां पहुंचा और गाली गलौज करते हुए मोबाइल फोन ₹20000 नगद सहित अन्य दस्तावेज छीन कर चारों युवक मौके से फरार हो गए चंद्रभान सिंह ने घटना की जानकारी अपने परिवार जनों को दी 4 जून को लखनपुर थाने पहुंच रिपोर्ट दर्ज कराया लखनपुर पुलिस अपराध पंजीबद्ध करते हुए मामले की जांच में जुटी थी तथा उच्च अधिकारियों को इस घटना से अवगत कराया जिसके बाद पुलिस महा निरीक्षक आरपी साए सरगुजा पुलिस अधीक्षक तिलकराम कोसीमा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुशील शर्मा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी चंचल तिवारी के निर्देशन पर लखनपुर थाना प्रभारी शिशिरकांत सिंह के द्वारा टीम गठित कर राखी के मोबाइल क सी डी आर प्राप्त कर आरोपियों को पतासाजी किया जा रहा था आरोपी अक्षय उर्फ मिथिलेश सुनवानी पिता रवि शंकर सोनवानी उम्र 25 वर्ष साकिन सिनेमा टिकरापारा थाना बतौली हाल मुकाम ग्राम कुंवरपुर नदी पारा थाना लखनपुर जिला सरगुजा को तलब कर ही अपने से पूछताछ किया जो अपने साथी प्रीतम और बबलू दास आत्मा सुरेंद्र दास उम्र 21 वर्ष शौकीन सराय टिकरा महादेव पारा थाना देर में जिला सरगुजा निवासी एवं दो अपचारी बालक के साथ लूट करना स्वीकार किए एवं आरोपियों से लूट किए गए माल रसू का ₹2000 मोबाइल एटीएम कार्ड आधार कार्ड एवं घटना में प्रयोग किए गए मोटरसाइकिल को जप्त किया गया आरोपियों के विरुद्ध अपराध घटित कर सबूत पाए जाने से विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड भेजा गया है इस पूरी कार्यवाही में लखनपुर थाना प्रभारी श्रीकांत सिंह आरक्षक दशरथ राजवाड़े अजय शर्मा अतुल शर्मा रविंद्र साहू विवेक सिंह दिल शुक्ला सहित अन्य स्टाफ सक्रिय रहे