जशपुर

अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन छत्तीसगढ़ प्रदेश इकाई के चुनाव संपन्न… संतोष अग्रवाल रायगढ़ बने प्रदेश अध्यक्ष उप महामंत्री मुरारी लाल अग्रवाल पत्थलगांव बने

मुकेश अग्रवाल पत्थलगांव
अग्रवाल समाज की शीर्ष संस्था अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के छत्तीसगढ़ प्रदेश इकाई के चुनाव हेतु 8 जून को नामांकन दाखिल किया गया तथा 9 जून को नाम वापसी पश्चात अध्यक्ष पद सहित सभी पदों पर सर्वसम्मति से निर्विरोध प्रत्याशियों का चयन कर लिया गया है। अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन द्वारा राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री ईश्वर प्रसाद अग्रवाल को छत्तीसगढ़ का चुनाव पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया था। श्री ईश्वर प्रसाद अग्रवाल द्वारा निर्वाचन में सहयोग हेतु श्री रमेश चंद्र अग्रवाल को मुख्य चुनाव अधिकारी एवं श्री गोपाल अग्रवाल सीए व श्री चंद्रभान गुप्ता को सह चुनाव अधिकारी नियुक्त किया गया था। जिनकी देखरेख में सम्पूर्ण चुनाव प्रक्रिया शांति पूर्ण ढंग से सफलता के साथ पूर्ण हुई। नामांकन फार्म की वापसी पश्चात अध्यक्ष पद हेतु संतोष अग्रवाल रायगढ़, महामंत्री पद हेतु आनंद बेरीवाल रायगढ़, कोषाध्यक्ष पद हेतु बिसन गोयल रायपुर, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद हेतु सतपाल जैन रायपुर, बेनी प्रसाद गुप्ता बिलासपुर, सुधीर अग्रवाल दुर्ग, कृष्ण कुमार अग्रवाल, उपमहामंत्री पद हेतु पवन अग्रवाल, दिलीप अग्रवाल, मुरारीलाल अग्रवाल, प्रेमचंद अग्रवाल उपरोक्त सभी को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया। अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन छत्तीसगढ़ प्रदेश इकाई के सर्वानुमति निर्वाचन में राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री ईश्वर प्रसाद अग्रवाल एवं वर्तमान अध्यक्ष श्री हनुमान प्रसाद अग्रवाल का मार्गदर्शन एवं भूमिका सराहनीय रही। अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के पूर्व प्रदेश सहमहामंत्री अशोक अग्रवाल (पत्रकार) खरसिया ने कहा की उपरोक्त निर्वाचन में श्री ईश्वर प्रसाद अग्रवाल, श्री हनुमान प्रसाद अग्रवाल एवं वरिष्ठ सदस्यों द्वारा किए गए सर्वसम्मत प्रयास से छत्तीसगढ़ में अग्रवाल समाज और अधिक मजबूत होकर उभरेगा तथा आगामी वर्षों में श्री संतोष अग्रवाल के कुशल नेतृत्व में छत्तीसगढ़ अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन और अधिक ऊंचाईयो में पहुंचेगा। सभी निर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई एवं शुभकामनाएं। सर्वसम्मत निर्वाचन की सूचना जैसे ही प्रदेश भर के सदस्यो को मिलने लगी बधाई एवं शुभकामनाएं देने वालो का तांता लग गया।
पत्थलगांव अग्रवाल सभा के अध्यक्ष ब्रह्म प्रकाश अग्रवाल ने बधाई देते हुए कहा कि प्रदेश में इतने बड़े पद पर पत्थलगांव के मुरारी लाल अग्रवाल को चुनना एक उपलब्धि है ।पत्थलगांव सरगुजा संभागअग्रवाल सभा के कार्यकारी अध्यक्ष पवन अग्रवाल ने कहा कि पत्थलगांव के लिए प्रदेश में इतना बड़ा पद मिलना गौरव की बात है निश्चित रूप से ही पत्थलगांव अग्रवाल समाज नई ऊंचाइयों को तय करेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button