14 वा वित्त आयोग की राशि में गड़बड़ी , शिकायत के बावजूद अब तक कार्यवाही नहीं
नंदू यादव रामचंद्रपुर। छतीसगढ़ राज्य के बलरामपुर जिले के जनपद पंचायत रामचन्द्रपुर के अंतर्गत ग्राम पंचायत भितियाही में 14वां वित योजना का कालाबाजारी का रिकॉर्डर पंचायत सचिव एवं ग्रामीण का रिकॉर्डर है। इसकी सूचना जनपद पंचायत रामचन्द्रपुर (CEO) को देने के बाद आज तक किसी प्रकार का कोई जांच या कार्यवाही नहीं किया गया है, इससे साफ पता चलता है कि कालाबाजारी में जनपद पंचायत के अधिकारी भी शामिल हैं और कमीशन में काम करते है, छतीसगढ़ शासन से लगता है कि सैलरी नही मिलती है। रिश्वतखोरी का रिकॉर्डर है।
इससे पहले भी ग्राम पंचायत भितियाही में मनरेगा योजना के तहत डबरी निर्माण कार्य में काफी अनियमितताएं बरती गई है, हितग्राही के जमीन में डबरी का नहीं बना है कागजात में ही डबरी शो कर मनमानी तरीके से छतीसगढ़ शासन का पैसा को बंदरबाट जबरदस्त तरीके से सरपंच, सचिव रोजगार सहायक सचिव किया गया है ।
इसकी शिकायत जनपद पंचायत रामचन्द्रपुर (CEO) 21/09/2020एवं जिला पंचायत बलरामपुर (CEO)22/092020 एवं बलरामपुर कलेक्टर श्री श्याम धावडे( DM) 22/09/2020 को शिकायत करने के बाद आज तक किसी प्रकार का कोई संतुष्टि जनक जांच या कार्यवाही नहीं किया गया है इससे साफ पता चलता है कि विभागीय अधिकारी भी मिले हुए हैं ।
ग्राम पंचायत भितियाही के पंचायत सचिव से ग्रामीणों ने सूचना के अधिकार अधिनियम 2005 के तहत (RTI) 15/09/2020को आवेदन देने के बाद आज तक जानकारी प्राप्त नहीं हुआ है, इसके बाद जनपद पंचायत रामचन्द्रपुर (CEO) को 16/10/2020 को देने के बाद आज तक किसी प्रकार का जानकारी नहीं दिये हैं इससे साफ पता हैं कि पंचायत सचिव एवं जनपद पंचायत रामचन्द्रपुर (CEO) सब मिले हुए हैं।