ओड़गी पुलिस के ऊपर उठ रही सवाल , आरोपी के ऊपर कार्यवाही कब…
लालचंद शर्मा हिंद शिखर न्यूज भैयाथान ओड़गी ब्लॉक मुख्यालय में मामूली जमीन विवाद को लेकर एक बुजुर्ग के ऊपर जानलेवा हमला किया गया हमले में बुजुर्ग रामचरण का सर फट गया जिससे 7 टांके लगे और एक कंधा भी फैक्चर हो चुका है लेकिन अभी तक पुलिस प्रशासन द्वारा कोई कड़ा कदम नहीं उठाया गया है ओड़गी के भंडारपारा में रहने वाले राम चरण पिता स्व खिलावन को देवान पिता धनु के द्वारा बांस की लाठी से मारपीट किया गया और जिससे उसके सर में सात टाके लगे है और आरोपी देवान के द्वारा जान से मारने की धमकी भी बारबार दिया जा रहा है ऐसे में आरोपी शराबी के द्वारा अगर सच में मार दिया गया तो फिर पछतावा के अलावा कुछ और नहीं रह जाएगा।
आपको बता दें कि पीड़ित रामचरण ने इस विवाद पर मीडिया से बात करते हुए बताया कि बस स्टैंड से अपने घर जाकर बाहर बैठा हुआ था उधर बकरी चराकर व शराब पीकर आया देवान द्वारा बोला गया कि यह जो तुम मेरे जमीन में घेराव किये हो इसको थोड़ा किनारे में कर दो सीमांकन होने के बाद अगर तेरे जमीन में आएगा तो मैं हटा दूंगा उधर शराब के नशे में धुत होकर दीवान के द्वारा अचानक गाली गलौज करते हुए बांस के डंडे से मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी भी दे दिया ।
हो हल्ला सुनकर जब उनका छोटा बेटा वहा पहुंचा तो उसे देखकर देवान वहां से भाग गया और अपने घर में जाकर दरवाजा बंद कर दिया और घर के अंदर से गाली गलौज करने लगा ।
इस पूरी घटना की शिकायत ओड़गी थाने में हुई है लेकिन अभी तक पुलिस के द्वारा किसी प्रकार की जांच का प्रक्रिया शुरू नहीं हुआ है जिससे आरोपी का मनोबल बढ़ा हुआ है।
आपको बता दें कि पुलिस के द्वारा एफ आई आर दर्ज कर अपराध पंजीबद्ध करते हुए धारा 254,506,323 लगाया गया है। लेकिन चार दिन बीत जाने पर भी देवान के ऊपर कोई कार्यवाही नही हुई है।
इधर पीड़ित बुजुर्ग रामचरण को जमीन के साथ साथ अपनी जान की भी चिंता सता रही है कि कहीं आरोपी के द्वारा शराब के नशे में आकर जान से ना मार दे ।