निर्माणाधीन एनएच में चलती ट्रक के चेचिस से बॉडी अलग होकर सड़क पर पलटा..बड़ा हादसा टला

निर्माणाधीन एनएच लखनपुर मुख्य मार्ग गुदरी बाजार के समीप 4 जून दिन शुक्रवार की तड़के सुबह लगभग 4:00 बजे खराब सड़क होने तथा सामने से आ रहे वाहन को साइड देने के दौरान चलती ट्रक के चेचिस से बॉडी अलग होकर सड़क के बीचो बीच पलटा वाहनों की लगी लंबी कतारे मिली जानकारी के मुताबिक ट्रक क्रमांक सीजी 04 जेसी 3175 का ट्रक मालिक तथा चालक गोविंद पाल जो रायपुर से ट्रांसपोर्टिंग का सामान लेकर अंबिकापुर जाने के दौरान निर्माणाधीन एनएच लखनपुर गुदरी बाजार के समीप खराब सड़क होने तथा सामने से आ रहे वाहन को साइड देते समय चलती ट्रक के चेचिस से बॉडी उखड़ कर चालक सहित सड़क के बीचो बीच पलट गई तो वही चालक गोविंद पाल को मामूली चोटे आई हैं। ट्रक के बीचो बीच पलटने से अंबिकापुर बिलासपुर मार्ग पर वाहनों की लंबी कतारें लग गई तथा जाम की स्थिति निर्मित हो गई प्रशासनिक टीम के द्वारा मौके पर पहुंचे जाम को खुलवाया गया तथा चालक गोविंद पाल के द्वारा ट्रक के सामान को अन्य ट्रक में मजदूरों से लोडिंग कराया गया। निर्माणाधीन एनएच के ठेकेदार की लापरवाही के कारण प्रतिदिन जाम की स्थिति निर्मित होती है तथा आए दिन क्षेत्रवासियों को दुर्घटनाओं से दो चार होना पड़ता है क्षेत्रवासियों ने शासन प्रशासन से जल्द से जल्द निर्माणाधीन एनएच को पूर्ण कराए जाने की मांग की है