प्रशासनिक टीम ने अवैध लकड़ी परिवहन कर रहे दो वाहनों को गुमगरा से जप्त कर थाने को किया सुपुर्द
लखनपुर विकासखंड अंतर्गत 1 जून दिन मंगलवार की देर शाम लगभग 7:30 बजे ग्राम पंचायत परसोली कला से नीलगिरी लकड़ी का अवैध परिवहन करते दो ट्रेक्टरों को प्रशासनिक टीम ने ग्राम गुमगरा से जप्त कर लखनपुर थाने को सुपुर्द किया है प्राप्त जानकारी के मुताबिक बिना राजस्व अनुमति के ग्राम परसोली कला जगतराम पिता किशुन के कृषि भूमि से नीलगिरी पेड़ की कटाई कर 28 नग गोला 2 सोल्ड ट्रेक्टरों में अंबिकापुर की ओर परिवहन किया जा रहा था। ग्राम गुमगरा में लगे साप्ताहिक बाजार बंद कराने गए नायब तहसीलदार एजाज हाशमी व नायब तहसीलदार श्रुति धुर्वे ने अवैध लकड़ी परिवहन कर रहे ट्रैक्टरो को रुकवाकर चालकों से दस्तावेज मांगे गए। ट्रैक्टर चालक रमेश पिता अर्जुन राजवाड़े हरिराम पिता सुखदेव निवासी ग्राम रनपुर व रकेली निवासी के द्वारा 28 नग नीलगिरी गोले का अनुमति प्राप्त दस्तावेज मौके पर उपलब्ध नहीं कराया गया जिस पर लखनपुर नायब तहसीलदार एजाज हाशमी नायब तहसीलदार श्रुति धुर्वे के द्वारा नीलगिरी लोड दो सोल्ड ट्रैक्टरों को जप्त कर लखनपुर थाने को सुपुर्द किया गया है तथा अग्रिम कार्यवाही के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अनिकेत साहू के समक्ष दस्तावेज प्रस्तुत किया गया है।