लखनपुर

मंगलवार की देर रात हुए सड़क दुर्घटना में बाइक सवार युवक की मौत मर्ग कायम कर जांच में जुटी पुलिस

लखनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत 1 जून दिन मंगलवार की रात लगभग 11:45 बजे हुए सड़क दुर्घटना में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मनोज कुमार सिंह पिता सोहन साय गोंड़ उम्र 27 वर्ष ग्राम डुमरडीह थाना उदयपुर निवासी जो अपने ससुराल टपरकेला शादी देखने गया हुआ था शादी देखकर युवक अपने बाइक क्रमांक cg15 DC 2346 हीरो सीडी डीलक्स में अपने गृह ग्राम डुंमरडीह लौटने के दौरान कैवरा मार्ग स्टॉप डेम के समीप मुख्य मार्ग में ब्रेकर होने से बाइक सवार अनियंत्रित होकर गिरा जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर रात लगभग 12:00 बजे सहायक उपनिरीक्षक आसन राम यादव आरक्षक रविंद्र साहू आरक्षक अरविंद नेताम मौके पर पहुंचे वाहन व्यवस्था कर रात में है बाइक सवार युवक के शव को लखनपुर थाने परिसर लाया गया। घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के परिजन लखनपुर थाने पहुंचे हैं जहां 2 जून दिन बुधवार को पुलिस के द्वारा मृतक युवक के शव का पंचनामा कार्रवाई कर पीएम कराने के लिए भेजा गया है। इस संबंध में लखनपुर थाना में पदस्थ सहायक उपनिरीक्षक आसन राम यादव से पूछने पर बताया गया कि प्रथम दृष्टया में बाइक सवार मार्ग पर बने ब्रेकर से अनियंत्रित होकर विद्युत पोल से टकराने की वजह से बाइक सवार युवक मौत हुई है। फिलहाल लखनपुर पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुटी है। तो वहीं स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि जिस प्रकार की से मुख्य मार्ग में जगह-जगह देकर बनाया है आए दिन दुर्घटना की आशंका बनी रहती है शायद या दुर्घटना भी ब्रेकर की वजह से ही हुई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button