देखें वीडियो: सूरजपुर कलेक्टर की दादागिरी – पहले युवक को थप्पड़ मारा, फोन पटककर तोड़ा डंडे से से पिटवाया फिर भी जी नहीं भरा तो करवा दिया FIR
एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक को पुलिस वाले डंडे से पीट रहे हैं. हैरान करने वाली बात ये है कि इस वीडियो में कलेक्टर रणवीर शर्मा भी मौजूद हैं. वीडियो के अनुसार कलेक्टर ने युवक को थप्पड़ भी मारा इसके बाद मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी और अधिकारी वहां पहुंचे और दो पुलिस कर्मियों ने युवक की डंडे से पिटाई कर दी।
वीडियो में कलेक्टर को युवक की पिटाई का आदेश देते हुए सुना जा सकता है। कलेक्टर पुलिस कर्मचारियों से ये कह रहे हैं कि मारो-मारो… वही कलेक्टर लड़के को थप्पड़ मारते दिखाई दे रहे है. इतना ही नहीं लड़के का मोबाइल छीनकर सड़क पर फेंक दिया।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक सूरजपुर निवासी अमन मित्तल की दादी का कोरोना का इलाज चल रहा है। अमन शनिवार की दोपहर अपनी दादी को खाना देने गया था। इसी दौरान उसने ब्लड टेस्ट का बिल भी पे किया। घर लौटने के दौरान चेकिंग कर रहे कलेक्टर ने उसे रोक लिया जबकि युवक ने नियमानुसार मास्क भी पहन रखा था. युवक को जब रोका तब वह कलेक्टर को एक कागज और मोबाइल फोन पर कुछ दिखाने की कोशिश कर रहा था। इस दौरान कलेक्टर ने उसका फोन लिया और उसे जमीन पर फेंक दिया। वीडियो के वायरल होने के बाद कलेक्टर ने घटना के लिए माफी मांग ली है तथा कहा है कि लोग नियमों का पालन करें।
Ab ye naya trend chalu hua hai jis kise adhikari ko apna transfer karwana hota hai wo public ke sath abhadrata karna chalu kar deta hai usko pata hai ki usko khub hoga to transfer hi hoga or yahi to wo chahata hai. Sarkaar ko naya kanoon lana chahiye ki agar ko aisa karta hai to transfer nahi sedha dismiss kar dena chahiye or uske dwaara kiye gai abhadrata ke leye usko saja bhi hoge.