कुन्नी पुलिस ने हत्या के आरोपी युवक को किया गिरफ्तार
लखनपुर । कुन्नी पुलिस ने 20 मई दिन गुरुवार को हत्या के आरोपी युवक को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम सकरिया निवासी शोभित राम मझवार उर्फ ठिभु मझवार पिता रामगढ़िया उम्र 50 वर्ष ने जमीन विवाद को लेकर गांव के ही 65 वर्षीय करिया मझवार पिता गेदा को जमीन में पटक कर मुक्के व लात से सीना गर्दन में मारते हुए ऊपर चढ़कर लात से कुचल दिया जिससे वृद्ध बुरी तरह घायल हो गया तथा तीन दिवस के बाद घर में वृद्ध की मृत्यु हो गई। घटना के बाद से ही आरोपी युवक फरार था। पिता की मृत्यु होने उपरांत पुत्र सुखराम ने 19 मई को कुन्नी पुलिस चौकी पहुंच रिपोर्ट दर्ज कराया कुन्नी पुलिस धारा 302 भा. द. स. के तहत अपराध पंजीबद्ध करते हुए।अपने उच्च अधिकारियों को घटना की जानकारी देते हुए फरार चल रहे आरोपी की पतासाजी किया गया फरार आरोपी सकरिया जंगल में छुपे होने की सूचना मिलने पर टीम गठित कर घेराबंदी कर 20 मई को सुबह 10:15 बजे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। इस पूरी कार्रवाई में उपनिरीक्षक विष्णु सिंह, प्रधान आरक्षक मनीष तिवारी, आरक्षक पितांबर सिंह, कृष्णा कुमार सिंह, चित्रसेन प्रधान, मनीष सिंह, विमल टोप्पो, महिला आरक्षक प्रियंका तिर्की सक्रिय रहे।