लखनपुर पुलिस ने नाबालिक से दुष्कर्म के आरोपी युवक को गिरफ्तार कर भेजा न्यायिक रिमांड पर
लखनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम जोधपुर निवासी 17 वर्षीय नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने तथा दुष्कर्म के मामले में लखनपुर पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा है पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक ग्राम जोधपुर निवासी नाबालिक लड़की के पिता ने अज्ञात व्यक्ति द्वारा बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का 8/3/2021 को रिपोर्ट लखनपुर थाने में दर्ज कराया था। लखनपुर पुलिस नाबालिक लड़की के पतासाजी में जुटी हुई थी मुखबिर से सूचना मिलने पर लखनपुर पुलिस दबिश देकर बिंदु उर्फ आकाश पिता रामकिशन राम रजवार उम्र 21 वर्ष ग्राम कैलाशपुर थाना जय नगर जिला सूरजपुर निवासी के घर से 21 मार्च को लड़की को बरामद कर मुलायजा करा पूछताछ किया गया नाबालिक लड़की ने अपने साथ हुए घटना की जानकारी पुलिस को दी नाबालिक लड़की को परिजनों को सुपुर्द किया गया। लखनपुर पुलिस अपराध क्रमांक 51/21 363 366 376 114 34 आईपीसी 4,6 पास्को एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध करते हुए ग्राम मानपुर थाना उदयपुर से आरोपी युवक बिंदु उर्फ आकाश को 20 मई दिन गुरुवार को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। इस पूरी कार्रवाई में उप निरीक्षक सुरेश चंद मिंज, प्रधान आरक्षक इंद्रदेव भगत आरक्षक, आरक्षक अजय शर्मा, विजय सिंह, समर बहादुर सिंह ,दिलसुख लकड़ा ,शिषनाथ श्याम, राजकुमार साहू, पैमासी राम,सहित अन्य आरक्षक सक्रिय रहे।