तेंदूपत्ता तोड़ने के दौरान जंगल मे भालू के हमले से महिला गम्भीर रूप से हुई घायल प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय रेफर
उदयपुर – 9 मई 2021 को सुबह 7:30 बजे ग्राम भंडार गांव की रैतीलो बाई उम्र 45 वर्ष अन्य ग्रामीणों के साथ मिलकर जंगल तेंदूपत्ता तोड़ने गई हुई थी इसी दौरान जंगल से तीन भालूओं का दल बाहर निकला इनमें से दो एक भालू ने रैतीलो बाई पर हमला बोल दिया भालू ने महिला के सिर व जांघ को बुरी तरह से नोचते हुए महिला को गंभीर रूप से जख्मी कर दिया ।
साथ में तेंदूपत्ता तोड़ने गए महिलाओं ने किसी तरह से भालू को वहां से भगाया तथा महिला को गांव तक लेकर आए ।
परिजनों ने घटना की सूचना 108 को दी ईएमटी कृष्णा श्रीवास के नेतृत्व में मौके पर 108 की टीम ग्राम भंडार गांव पहुंची महिला की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे ऑक्सीजन देते हुए प्राथमिक उपचार कर उच्चाधिकारियों से मार्गदर्शन प्राप्त कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उदयपुर में उपचार हेतु दाखिल कराया ।
ड्यूटी डॉक्टर जी एल मिरी द्वारा महिला का उपचार किया गया सिर व जांघ की गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक चिकित्सा के पश्चात महिला को जिला चिकित्सालय उपचार हेतु 108 के माध्यम से भेज दिया गया ।
वन अमले को घटना की जानकारी लगने के बाद वन अमला द्वारा महिला के परिजनों को अस्पताल में जाकर प्रारंभिक सहायता राशि प्रदान की गई है तथा उनके परिजनों को आश्वस्त किया गया है इलाज के दौरान जो भी खर्च आएंगे उनका वहन वन अमला द्वारा किया जाएगा बिल वाउचर को सुरक्षित रखने की बात परिजनों को वन अमला के लोगों द्वारा बताई गई है।