मातृ दिवस के दिन अंबिकापुर के कोविड वार्ड में गूंजी किलकारी 2 महिलाओं ने दिया स्वस्थ बालिकाओं को जन्म
अंबिकापुर। मातृ दिवस के दिन 9 मई को कोविड वार्ड में भर्ती दो महिलाओं ने एक-एक स्वस्थ बालिका को जन्म दीं। 8 मई से भर्ती सुरजपुर जिले के 26 वर्षीय महिला ने 9 मई की मध्य रात्रि में सामान्य प्रसव से एक बालिका को जन्म दी वहीं 6 मई से भर्ती अम्बिकापुर निवासी महिला ने 9 मई को दोपहर 12ः45 बजे एलएससीएस के द्वारा एक बालिका को जन्म दी। दोनो प्रसूता और शिशु स्वस्थ हैं।कोरोनाड को शिकस्त देकर कोविड-19 वार्ड से 8 मरीज हुए डिस्चार्ज ,159 मरीजों का इलाज जारी
मेडिकल काॅलेज के चिकित्सा अधीक्षक ने बताया है कि 5 दिन की हाॅस्पिटालाईजेशन तथा लक्षण रहित पाए जाने पर 8 मरीजों को 9 मई को डिस्चार्ज कर दिया गया है। कोविड अस्पताल अम्बिकापुर में 9 मई की स्थिति में 159 मरीज भर्ती हैं जिनका ईलाज जारी है।
कोविड-19 अस्पताल में 28 मरीज आइसीयू में, 15 एचडीयू में, ऑक्सीजन के साथ 84 तथा बिना ऑक्सीजन के साथ 32 मरीज भर्ती है। चिकित्सकों एवं पैरामेडिकल स्टाफ द्वारा मरीजों की सतत् निगरानी कर उपचार किया जा रहा है। मरीजों का बीपी, पल्स, ऑक्सीजन सेचूरेशन एवं अन्य वाईटल्स सामान्य है।