कोरबा जिले के वनांचल क्षेत्र में राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र कैसे जाने वाली पहाड़ी कोरवा पंडो एवं बिरहोर जाति के 80 व्यक्तियों को थाना प्रभारी राकेश मिश्रा ने खाद्यान्न सामग्री बांंटी
विनोद शुक्ला हिंद शिखर ब्यूरो । कोरबा बाल्को नगर निरीक्षक राकेश मिश्रा के द्वार थाना क्षेत्र मे पेट्रोलिंग पर वनांचल के ग्राम पंचायत अजगरबहार एवं ग्राम पंचायत माखुर पानी के गरीब पहाड़ी कोरबा एवं बिरहोर जाति के लोगों का हालचाल जानने निकले दोपहर के समय जब घर पर थे तब लोगों से उन्होंने पूछा कि मास्क क्यों नहीं लगाए हो पहाड़ी कोरवा एवं बिरहोर गमछे से नाक मुह को बंनद कर लेते हैं और नगर कोतवाल ने पहाड़ी कोरवा एवं बिरहोर जाति के लोग थाना प्रभारी से खाद्य सामग्री के लिए आग्रह किया जो कि इन दिनों कोविड-19 लॉकडाउन पूरे कोरबा जिले में लगा हुआ है और दुकानें बंद है जिसको देखते नगर कोतवाल राकेश मिश्रा के द्वारा खाद्यान्न सामग्री एवं तेल साबुन निरमा सैनिटाइजर मास्क भी वितरण किया ।वनांचल के लोगों ने थाना प्रभारी राकेश मिश्रा के कार्य को सराहा और उन्होंने लगभग 80 व्यक्तियों को सामग्री प्रदान की साथ ही साथ उन्हें बैठाकर भोजन भी कराया जिसमें ASI गणेश राम महिलागे और प्रधान आरक्षक कुलदीप तिवारी अन्य स्टाफ उपस्थित थे ।
कोरबा जिले के वनांचल क्षेत्र में राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र कैसे जाने वाली पहाड़ी कोरवा पांडू एवं बिरहोर जाति को थाना प्रभारी राकेश मिश्रा ने 80 व्यक्तियों को खाद्यान्न सामग्री बाटी।