विवाह में लगाए गए टेन्ट पंडाल जब्त, दो विवाह आयोजको पर अनुमति से ज्यादा भीड़ होने पर जुर्माना

सरगुजा जिला में ग्रामीण क्षेत्रो में भी लॉकडाउन के दौरान नियम तोडने वालों पर कार्यवाही की जा रही है । इसी कड़ी में दरिमा तहसीलदार भूषण सिंह मण्डावी के नेतृव में राजस्व और पुलिस की टीम द्वारा गुरुवार को ग्राम सोनबरसा में हो रहे शादी घर का निरीक्षण किया गया। शादी घर में अनुमति से ज्यादा भीड़ पाया गया व नियम विरुद्ध घसिया बाजा शादी समारोह में लगाया गया था जिसमें बाजा वालो की ही संख्या 10 था। इसके साथ ही टेंट लगाकर भीड़ इकट्ठा किया गया था जिसे जब्ती की कार्रवाई कर ग्राम पंचायत की सुपुर्द किया गया व नियम विरुध्द विवाह समारोह आयोजन करने पर शादी घर के प्रमुख से चलानी कार्यवाही करते हुए 1000 का जुर्माना लगाया गया। इसी प्रकार ग्राम टपरकेला में भी कोविड नियमों का पालन न कर विवाह का आयोजन किया जा रहा था जिस पर विवाह समारोह आयोजक पर एक हजार रूपये की चलानी कार्यवाही की गई।




