कोरबा

ब्रेकडाउन ट्रेलर से जा भिड़ी ट्रेलर, 2 घण्टे की मशक्कत के बाद घायल ड्राइवर को 112 व अन्य लोगो की मदद से निकाला गया बाहर, स्थिति गम्भीर….

विनोद शुक्ला हिंद शिखर ब्यूरो कोरबा -सड़क बनने के बाद एक बार फिर रफ्तार हादसों में तब्दील हो रहे हैं, सड़क तो सुधर गयी पर लोग स्पीड पर सुधार नहीं कर पा रहे।
बीते रविवार की रात पाली थाना अंतर्गत नुनेरा – बांधाखार के बीच भीमसेनिया जंगल के पास इसी तरह रफ्तार का कहर देखने को मिला, जिसमे सड़क किनारे दीपिका से बिलासपुर जा रही कोयले से लदी ब्रेकडाउन ट्रेलर क्रमांक CG- 12 S 1877 में दीपका से बिलासपुर की ओर जा रही ट्रेलर क्रमांक CG 04 MF 1587 पीछे जा भिड़ी, घटना तकरीबन रात 3 बजे की है, किसी राहगीर द्वारा घटना की सूचना 112 को दी गयी,112 की टीम मौके पर पँहुची, देखा कि पीछे से भिड़ी ट्रेलर के परखच्चे उड़ गए है,और ड्राइवर केबिन में ही फंसा हुआ है,जो कि दर्द से कराह रहा है, 112 द्वारा ड्राइवर को केबिन से निकालने की कोशिश की गई मगर केबिन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया था,और ड्राइवर को केबिन से बाहर निकालना 2 लोगो के बस से मुश्किल था, 112 के जवान ने सड़क पर चल रहे अन्य ट्रेलर को रुकवाया और ट्रेलर की मदद से पहले दुर्घटनाकारित ट्रेलर को पीछे के खिंचवा गया, फिर केबिन में फंसे ड्राइवर को निकालने मसक्कत की गई, ड्राइवर का एक पैर बुरी तरह से केबिन में फंसने की वजह से जख्मी हो गया था, जैसे तैसे बडी मसक्कत के बाद ड्राइवर को बाहर निकाला गया, ड्राइवर को पाली स्थित सीएचसी अस्पताल ले जाया गया,जंहा उसकी गम्भीर हालत को देखते हुए बिलासपुर रिफर कर दिया गया।

112 में पदस्थ संजय सिंह व चालक क्षितिज शर्मा के द्वारा जिस मेहनत के साथ ड्राइवर को बाहर निकालने प्रयास किया गया परिणामस्वरूप वह अस्पताल तक पंहुच पाया, अन्यथा इतने रात के समय ड्राइवर ट्रेलर की केबिन में ही फंसा रहता और उसकी मौके पर जान भी जा सकती थी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button