कोरोना संकट के बीच भारत ने हासिल किया बड़ा मुकाम वैक्सीनेशन के मामले में अमेरिका और चीन को पीछे छोड़ कर बना नंबर वन
देशभर में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच देश में टीकाकरण अभियान (Vaccination campaign) तेजी से चलाया जा रहा है। वहीं कोरोना संकट के बीच वैक्सीनेशन को लेकर भारत ने बड़ा मुकाम हासिल किया है। दरअसल भारत दुनिया के किसी भी देश की तुलना में सबसे कम वक्त में कोविड वैक्सीन की 13 करोड़ खुराकें लगाने वाला देश बन गया है। इसके साथ भारत ने वैक्सीनेशन के मामले में अमेरिका और चीन को पछाड़ दिया है। इसकी जानकारी स्वास्थ्य मंत्रालय ने ट्वीट कर दी है।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि, अमेरिका को कोविड-19 टीकों की 13 करोड़ खुराक देने में 101 दिन का समय लगा, चीन ने इसके लिए 109 दिन लगाए, जबकि भारत को महज 95 दिन का समय लगा। बता दें कि 16 जनवरी को वैक्सीनेशन अभियान की शुरूआत हुई थी . 21 सितंबर को जारी आंकड़ों के अनुसार देश में 13,01,19,310 लोगों का वैक्सीनेशन किया जा चुका है ।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने ट्वीट भारत की इस उपलब्धि खुश जताई है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, भारत ने सिर्फ़ 95 दिनों में 13 करोड़ से अधिक वैक्सीन के डोज़ लगाकर एक बार फिर साबित कर दिखाया है कि तेज़ी से टीकाकरण में हम दुनिया में सबसे आगे हैं। USA ने यह आंकड़ा 101 दिन में पूरा किया था,जबकि चीन ने इसे 109 दिन में पूरा किया था। बता दें कि देश में कोरोना की 2 वैक्सीनों का इस्तेमाल किया जा रहा है जिनमें सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) की ‘कोविशील्ड’ और भारत बायोटेक की ‘कोवैक्सिन’ शामिल है।