राज्य सरकार ने दिया 50 लाख वैक्सीन का ऑर्डर.. कोवैक्सीन और कोविशिल्ड दोनों के 25-25 लाख डोज .. 1 मई से शुरू होगा 18 प्लस का टीकाकरण
छत्तीसगढ़ सरकार ने प्रदेश के लोगों को कोरोना वैक्सीनेशन के लिए 50 लाख वैक्सीन का आर्डर दिया है सरकार द्वारा कोवैक्सीन और कोविशिल्ड दोनों वैक्सीन के 25-25 लाख डोज का आर्डर दिया गया है मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर यह ऑर्डर दिया गया है. ज्ञात हो कि देश भर की तरह प्रदेश में भी एक मई से 18 वर्ष से ज्यादा उम्र के लोगों को वैक्सीन लगाया जाएगा. भूपेश बघेल सरकार ने सभी को मुफ्त में यह वैक्सीन लगाने का ऐलान किया है.
सोमवार को वैक्सीनेशन को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री बघेल से चर्चा की है. इस बातचीत में अमित शाह ने राज्य में एक मई से होने वाले 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के टीकाकरण और इसकी तैयारियों के बारे में जानकारी ली है. सीएम भूपेश बघेल ने बताया सरकार ने वैक्सीन का ऑर्डर दे दिया है. उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री को कोविशिल्ड और कॉवैक्सीन दोनों के ऑर्डर की जानकारी दी है.