जशपुर
बेवजह घूमने वाले 115 की कोरोना जाँच..मे कई पॉजिटिव
जशपुर:- कलेक्टर महादेव कावरे के मार्गदर्शन में एसडीएम सूश्री आकांक्षा त्रिपाठी के निर्देशानुसार तहसीलदार लक्ष्मण राठिया, नायब तहसीलदार व्यास नारायण साहू, पुलिस प्रशासन, आरआई पटवारी दल, नगरसेना, एवं चिकित्सा स्टॉफ की सहायता से फल विक्रेता, सब्जी विक्रेता, दुकानदारों एवं अन्य बेवजह घूमने वालो पर सुबह 6 बजे से बस स्टैंड एवं महाराजा चौक में 115 लोगों का कोरोना टेस्ट कराया गया जांच के दौरान दुकानदार, मिस्त्री एवं 05 अन्य घूमने वाले पॉजिटिव पाए गए।