नर्सिंग छात्रों की भी लगेगी कोविड अस्पताल में ड्यूटी कलेक्टर ने ली नर्सिंग कालेज संचालकों की बैठक

अम्बिकापुर । कलेक्टर संजीव कुमार झा ने सोमवार को यहां डाटा सेंटर स्थित कंट्रोल रूम में जिले में संचालित नर्सिंग कॉलेज के संचालकों की बैठक ली। उन्होंने कहा कि जिले में संचालित सभी 7 नर्सिंग कॉलेज में अध्ययनरत तृतीय और चतुर्थ वर्ष के ट्रेनी स्टाफ़ नर्सों की ड्यूटी मेडिकल कॉलेज परिसर स्थित कोविड अस्पताल में लगाए ताकि वार्डो में स्टाफ नर्स की कमी को दूर किया जा सके ।
कलेक्टर ने कहा कि ड्यूटी लगाए गए सभी ट्रेनी छात्रों को सर्टिफिकेट प्रदान किया जाएगा तथा अच्छा काम करने वाले छात्रों को सम्मानित भी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जीवनदीप समिति में काम करने वाले कर्मचारियों की ड्यूटी मेडिकल कॉलेज में लगाने के पश्चात जॉइन नही करने वालो को नोटिस जारी करें तथा नोटिस के पश्चात भी जॉइन नही करने पर उनकी सेवा समाप्ति की कार्यवाही करें। भविष्य में इन कर्मचारियों को कभी काम मे न रखें। कलेक्टर ने मेडिकल कॉलेज के कोविड वार्ड के व्यवस्थित तथा बेहतर क्रियान्वयन के लिए स्टॉफ नर्स और चतुर्थ वर्ग के कर्मचारियों की रोस्टरवाइज ड्यूटी के लिए कॉलेज प्रबंधन से चर्चा की।उन्होंने वार्ड में ड्यूटी पूरी होने के पश्चात 14-14 दिन के रोस्टर में आइसोलेशन में रखने के लिए पहले से ही लिस्टिंग करके रखने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने रेमडिशिविर इंजेक्शन के कालाबाजारी को रोकने के लिए सभी संस्थानों में मरीज को बताकर जानकारी में ही इंजेक्शन लगाने और वॉइल को सुरक्षित रखने के।निर्देश दिए।
बैठक में निगम आयुक्त प्रभाकर पांडे, डिप्टी कलेक्टर अनमोल टोप्पो, डीपीएम डॉ पुष्पेंद्र राम, गिरीश गुप्ता तथा स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित थे।