कोरोना को लेकर एक्शन मूड पर एसडीएम और तहसीलदार घर से बाहर घूम रहे संक्रमितों को लगाई फटकार
राकेश पाठक सूरजपुर:- जहां एक ओर शासन प्रशासन कोरोना महामारी को रोकने में अपना दमख़म लगा दिए हैं। वहीं दूसरी ओर कुछ ऐसे भी लापरवाह ग्रामीण हैं जो शासन व प्रशासन के किये कराए पर पानी फेरने में तुले हुए हैं। मामला भैयाथान विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम पंचायत केवरा के आश्रित ग्राम महुआपारा का है जहां कुछ दिन पूर्व नौ व्यक्ति कोरोना से संक्रमित पाये गए वहीं रविवार के जांच रिपोर्ट में सत्ताईस अन्य व्यक्तियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी । सभी को मिलाकर 36 व्यक्ति अब तक कोरोना से संक्रमित पाये गये हैं । बताया जाता है कि संक्रमित व्यक्तियों में कुछ नौनिहाल बच्चे भी शामिल हैं। जिन्हें होमआईसुलेशन में रहने को कहा गया था और सख्त हीदायत दी गयी थी कि जब तक वे ठीक नही हो जाते घर से बाहर नही निकलेंगे और न ही किसी के संपर्क में आएंगे। पर इन लापरवाह संक्रमित व्यक्तियों को अधिकारियों की समझाईस का कोई असर नही पड़ा और ये निर्भीक होकर ग्राम में घूम रहे हैं तथा लोगों के संपर्क में भी आ रहे हैं। इनकी इन करतूतों से तंग आकर ग्राम के कुछ लोग इसकी सूचना एसडीएम व तहसीलदार को दिए। सूचना उपरान्त एसडीएम प्रकाश सिंह राजपूत, तहसीलदार प्रतीक जायसवाल ,थाना प्रभारी चित्रलेखा साहू, कोविड के नोडल अधिकारी डॉक्टर अविनाश सिंह, एएसआई लवकुस राजवाड़े, डॉक्टर एमएल कुशवाहा, दलसाय सिंह, व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता संगीता जायसवाल तत्काल मौके पर पहुंचे। जहां बाहर घूमने वाले संक्रमित व्यक्तियों को एसडीएम व तहसीलदार ने जमकर फटकार लगाई और स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को निर्देशित करते हुए संक्रमित हुए व्यक्तियों को सख्त होमआईसोलेट करने को कहा और ऐसे व्यक्तियों को चिन्हांकित करने की बात कही जो संक्रमित हैं और बाहर घूम रहे हैं उन्हें तत्काल एम्बुलेंस बुलाकर कोविड हॉस्पिटल भेजने को कहा है।