संक्रमण से बचाव के लिए सूरजपुर पुलिस हर मोर्चे पर सक्रियता के साथ कर रही कर्तव्यों का निष्पादन विवाह घर में पहुंच कोरोना प्रोटोकाल करा रही सुनिश्चित बिना अनुमति दुकान खोलने वालों पर सख्त कार्यवाही करने के निर्देश

*सूरजपुर:* संक्रमण से लोगों को बचाने में जिले की पुलिस पूरे दमखम के साथ डटी हुई है। *पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री राजेश कुकरेजा* के निर्देशन व मार्गदर्शन में पुलिस के जवान हर मोर्चे पर सक्रियता के साथ कर्तव्यों का निर्वहन कर रही है चाहे वह गांव में हो रहे विवाह के दौरान कोरोना प्रोटोकाल का पालन कराने, दिगर राज्य व जिले से रेलवे स्टेशन पर आने वाले नागरिकों को कोविड टेस्ट के दौरान सहयोग करने, लाॅकडाउन के उल्लघंन पर कार्यवाही एवं संक्रमण से बचाव के लिए नागरिकों को कोविड वैक्सीन लगाने वाले अस्पतालों पर सुरक्षा प्रबंध बखूबी तौर पर किया जा रहा है।
*पुलिस अधीक्षक* ने बताया कि सभी पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए है कि जिन गांव में विवाह हो रहे है उन घरों के मुखिया को विवाह के दौरान शासन द्वारा जारी कोरोना प्रोटोकाल का कड़ाई से पालन के निर्देश देते हुए यह सुनिश्चित कराए कि तयशुदा लोगों से ज्यादा भीड़ एकत्र न हो, जहां भी इसका उल्लघंन हो प्रशासनिक टीम के साथ मौके पर जाकर सख्त कार्यवाही की जाए। उन्होंने थाना-चौकी प्रभारियों को अपने क्षेत्रों में बिना अनुमति के दुकान खोलकर सामग्री बेचने वालों एवं कोरोना संक्रमित एवं होम आइसोलेनशन किए गए लोगों के बाहर निकलने की सूचना मिलने पर महामारी एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए दुकानों को प्रशासन की टीम से सील कराने के निर्देश दिए है।
लाॅकडाउन का उल्लघंन कर अनावश्यक सड़कों पर घुमने वाले ऐसे लापरवाहों से पुलिस सख्ती से निपट रही है और उनके विरूद्व मोटर व्हीकल एक्ट के तहत चालानी कार्रवाई भी कर रही है। पुलिस ने पिछले 2 दिनों में ऐसे ही 469 लोगों के विरूद्व मोटर व्हीकल एक्ट की कार्यवाही करते हुए 1 लाख 8 हजार 9 सौ रूपये का समन शुल्क लिया है तो वहीं प्रशासनिक अमले ने 16 लोगों को बिना मास्क के घुमते पाए जाने पर चालानी कार्यवाही करते हुए उनसे 8 हजार रूपये का चालान लिया है।