1 लाख रुपए के ब्राउन शुगर के साथ युवक गिरफ्तार, गांधीनगर पुलिस की कार्यवाही
गांधीनगर पुलिस ने ब्राउन शुगर के साथ एक युवक को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है गांधीनगर थाना से प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार को मुखबीर से सूचना मिली कि ग्राम सरगांवा मझली पारा के पास विजय कुमार सिंह नामक व्यक्ति अवैध मादक पदार्थ ब्राउन शुगर बेचने की फिराक से घूम रहा है इसकी सूचना मिलते ही गांधीनगर थाना प्रभारी अनूप कुमार एक्का द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हुए तत्काल टीम बनाकर स्पेशल टीम के साथ ग्राम सरगांवा मझली पारा पहुंचकर घेराबंदी कर विजय कुमार सिंह को पकड़ लिया जिसके कब्जे से दो प्लास्टिक की पन्नी के अंदर रखा 11 ग्राम 20 मिलीग्राम अवैध मादक मादक पदार्थ ब्राउन शुगर मिला जिसकी कीमत 1 लाख रुपए है ब्राउन शुगर के साथ आरोपी विजय कुमार सिंह पिता विश्वनाथ प्रसाद उम्र 33 वर्ष निवासी सरगांव थाना गांधीनगर को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय अंबिकापुर में पेश कर जेल भेज दिया गया है। कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक अनूप कुमार एक्का, सहायक उपनिरीक्षक रविंद्र सिंह, सरफराज, प्रधान आरक्षक अनिल सिंह, आरक्षक अभय चौबे, मोहम्मद इम्तियाज परवेज, आनंद गुप्ता, राकेश यादव, अमृत सिंह, संजय कुजुर की मुख्य भूमिका रही है।