अम्बिकापुर

सूर्य वलय:सूर्य देव ने ‘22 डिग्री सर्कुलर हलो’ के रूप में दिए दर्शन

शहर में लोग उस वक्त हैरत में पड़ गए जब उन्हें आसमान में सूर्य के चारों ओर एक अनोखी रिंग देखने को मिली। सूर्य के चारों तरफ ऐसा लग रहा था जैसे किसी ने आसमान में बड़ा गोला बना दिया हो और सूर्य को उसमें कैद कर दिया हो। दिलचस्प नजारा देख लोग चकित रह गए।
लोगों को आसमान में बड़े से गोल घेरे में सूर्य को कैद  दिखा तो यह नजारा मोबाइल व कैमरों में तस्वीर कैद कर सोशल मीडिया पर शेयर कर करना  शुरू कर दिए .खगोलशास्त्रियों  के अनुसार इसे सूर्य का वलय बताया जा रहा है आसमान में जब बादल डेरा बनाते हैं और ये अगर अंतरिक्ष की ऊपरी परत पर चले जाते हैं तो सूर्य की रोशनी इससे टकराकर लौटती है। इस रिफ्लेक्शन से सूर्य के चारों तरफ वलय का आभास होता है। अगर इस प्रकार की स्थिति सुबह या शाम में बने तो हमें इंद्रधनुष नजर आता है। सुबह के समय में आसमान की ऊपरी परत में बादल जमने पर पूर्व की दिशा में और शाम के समय में पश्चिम की दिशा में इंद्रधनुष बनता दिखता है। सूर्य के चारों तरफ वलय की स्थिति सुबह 10 बजे के बाद और शाम में तीन बजे तक तेज धूप रहने की स्थिति में दिखती है।

ऐसा तब होता है जब सूर्य की किरणें अपवर्तित होती हैं

सोमवार को 10: बजे के बाद यह घटना दिखी सूर्य के चारों ओर लाल और नीला वलय दिखा। खगोल विज्ञान में इसे ‘22 डिग्री सर्कुलर हलो’ कहते हैं। ऐसा तब होता है जब सूर्य या चंद्रमा की किरणें बादलों में मौजूद षट्कोणीय बर्फ क्रिस्टलों से अपवर्तित हो जाती हैं। इस घटना को सूर्य या कुछ मौकों पर चंद्रमा का ‘22 डिग्री सर्कुलर हलो’ कहा जाता है। बताया जाता है इस तरह के बादल तब बनते हैं, जब पृथ्वी की सतह से 5 से 10 किमी उंचाई पर जलवाष्प बर्फ के क्रिस्टलों में जम जाती है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button