जशपुर

अनुमति से अधिक बाराती आने पर नायब तहसीलदार ने किया 10 हजार का जुर्माना, कोरोना महामारी को लेकर प्रशासन हुआ सख्त

मुकेश अग्रवाल पत्थलगांव- क्षेत्र में चल रहे शादी समारोह में आज उस वक्त हड़कंप मच गया जब बागबहार के स्थानीय प्रशासन वहां पहुंचकर भीड़ का जायजा लिया और अनुमति से ज्यादा भीड़ वह देखने को मिला। दरअसल यह मामला बागबहार थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत गोढ़ी का है। जहां जिला कलेक्टर श्री महादेव कावरे के निर्देशन पर तथा पत्थलगांव एसडीएम योगेंद्र श्रीवास के मार्गदर्शन पर बागबहार के नायब तहसीलदार श्री बुधवार सिंह सिदार व थाना प्रभारी श्री डी पी सिंह अपने दल बल के साथ बागबहार से सटे ग्राम पंचायत गोढ़ी पहुंचे, तथा वहां रातु भगत के घर उसकी बहन के शादी समारोह का जायजा लिया। जहां अनुमति से अधिक बाराती साथ ही गांव वालों का भी जमावड़ा पाया गया। जहां नायब तहसीलदार भीड़ को देख भड़क उठे तथा कोविड-19 के उल्लंघन तहत सख्ती से पेश आते हुए रातू भगत से नियमों के उल्लंघन तहत 10000 का जुर्माना वसूला । साथ ही वहां भीड़ कम करवाते हुए गांव वालों को समझाइश दी गई । थाना प्रभारी श्री डीपी सिंह ने गांव वालों को समझाइश देते हुए कहा कि क्षेत्र का माहौल काफी खराब है, जिसका लॉकडाउन ही एकमात्र उपाय है इस हेतु आप से अपील है कि आप लॉकडाउन के नियमों का पालन करें। वहीं थाना प्रभारी श्री सिंह ने उल्लंघन किए जाने पर दंडात्मक कार्यवाही हेतु हिदायत दी है। नायब तहसीलदार श्री बुधवार सिंह सिदार के इस निरीक्षण में आरक्षक लोकेश कुमार पैकरा , राजकुमार बघेल शंकर बेसरा शामिल थे।
पत्थलगांव क्षेत्र में हो रही शादियों में लगातार ही सैकड़ों सैकड़ों लोग शामिल हो रहे हैं अपनी जान की परवाह न करते हुए एवं प्रशासन के नियमों का उल्लंघन करते हुए शादियां की जा रही हैं पत्थलगांव क्षेत्र में भी पुलिस को शिकंजा कसने की जरूरत महसूस हो रही हैं विगत दिनों क्षेत्र में एक शादी में सैकड़ों लोग मौजूद थे जिसके कारण आसपास में लगातार ही कोरोना के मरीज निकल रहे हैं जिसका खामियाजा आसपास के लोग भुगत रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button