लखनपुर विकासखंड में 2 स्वास्थ्य कर्मियों सहित चार लोग पाए गए कोरोना पॉजिटिव नोडल अधिकारी ने की पुष्टि

लखनपुर । कोविड-19 के नोडल अधिकारी से मिली जानकारी के मुताबिक 29 मार्च की रात आरटी पीसीआर जांच उपरांत लखनपुर विकासखंड के ग्राम लहपटरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ दो स्वास्थ्य कर्मियों की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई है साथ ही लखनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य अमला के द्वारा 30 मार्च दिन मंगलवार को 62 लोगों का कोरोना जांच किया गया जांच उपरांत दो लोगों की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई है स्वास्थ्य अमला से मिली जानकारी के मुताबिक लखनपुर नगर के वार्ड क्रमांक 5 निवासी एक महिला तथा ग्राम चांदो निवासी एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई है स्वास्थ्य अमला के द्वारा सभी कोरोना संक्रमित मरीजों को होम आइसोलेट कर दवा का वितरण कर उपचार शुरू कर दिया गया है उक्त जानकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के कोविड-19 के नोडल अधिकारी डॉ विनोद भार्गव के द्वारा दी गई है।