8 हाथियों के दल ने ग्राम लोटाढोढ़ी में 2 ग्रामीणों के मकानो को क्षतिग्रस्त
लखनपुर । विकासखंड के सुदूर वनांचल ग्राम पंचायत लबजी के आश्रित ग्राम लोटा ढोढी में पुनः 8 हाथियों के दल ने दो ग्रामीणों के मकान को छतिग्रस्त करते हुए घर में रखे अनाज को चट कर गए है। क्षेत्र में हाथियों के आने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल व्याप्त है ग्रामीण अपने आप को सुरक्षित रखने के लिए रात में रतजगा करने को मजबूर हैं। गौरतलब है कि विगत दिनों पूर्व हाथियों के द्वारा आश्रित ग्राम लोटाढोढ़ी के ग्रामीणों के मकानों को छतिग्रस्त करते हुए घर में रखे अनाज एवं सामानों को भी नुकसान पहुंचाया गया था। हाथियों द्वारा नुकसान पहुंचाए गए घरों एवं सामानों का आज तक ग्रामीणों को मुआवजा नहीं मिल पाया है इस तारतम्य लखनपुर विकासखंड के सुदूर वनांचल ग्राम लबजी के आश्रित ग्राम लोटाढोढ़ी में 29 मार्च दिन सोमवार को 8 हाथियों के दल ने जगदीश पिता नानहु कोरवा, नान्हू पिता पन्ड्रू कोरवा के मकानों को क्षतिग्रस्त करते हुए घर में रखे अनाजों को चट करने के साथ ही घर के सामानों को भी नष्ट कर दिया। हाथियों के द्वारा लगातार क्षेत्र के ग्रामीणों के मकानों को क्षतिग्रस्त किया जाता है ।साथ ही क्षेत्र में हाथियों के आने से ग्रामीणों को जाल माल का भी डर बना रहता है। फिलहाल वन विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचकर लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने का कार्य कर रही है साथ ही ग्रामीणों को हाथियों के पास ना जाने की समझाइश दी गई है।