1 अप्रैल से 45 वर्ष से अधिक उम्र के सामान्य व्यक्तियो को भी लगेगा कोरोना का टीका सरगुजा जिले में 2 लाख से अधिक लोगों को टीकाकरण का लक्ष्य
अम्बिकापुर /स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के निर्देशानुसार 1 अप्रैल 2021 से अब 45 वर्ष से अधिक उम्र के सामान्य लोगो को भी कोरोना का टीका लगेगा। कलेक्टर संजीव कुमार झा ने जिले में टीकाकरण के लिए सीएमएचओ, आयुक्त नगरनिगम तथा जनपद सीईओ को आवश्यक तैयारी के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि 1 अप्रैल से शुरू हो रहे कोविड-19 टीकाकरण में 45 से 59 वर्ष के बीच के उम्र के जिले के 2 लाख 31 हजार 331 व्यक्तियों को टीका लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
कलेक्टर ने बताया कि 1 अप्रैल 2021 से शुरु हो रहे 45 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों को कोरोना का टीका लगवाने के लिए किसी प्रकार की मेडिकल सर्टिफिकेट टीकाकरण केंद्र में ले जाने की आवश्यकता नही है। इस टीकाकरण में जिले के कुल जनसंख्या के 20 प्रतिशत लोग शामिल होंगे। उन्होंने टीकाकरण के सफल सम्पादन हेतु ग्राम पंचायतवार टीकाकरण के लिए पात्र व्यक्तियों की सूची तैयार कर लोगों को टीकाकरण केंद्र तक ले जाने के लिए आवश्यक तैयारी के निर्देश जनपद सीईओ को दिए है।
उल्लेखनीय है कि अब तक कोरोना वारियर्स के अलावा 45 वर्ष से 59 वर्ष के को- मॉर्बिड तथा वरिष्ठ नागरिकों को ही कोविड-19 का टीका लगाया जा रहा था। लेकिन अब 1 अप्रैल से 45 वर्ष से अधिक आयु के सभी व्यक्तियों को टीका लगेगा।